तकनीक की जानकारी जरूरी

बोकारो: होटल हंस रिजेंसी में शनिवार को दो दिवसीय पुलिस कार्यशाला शुरू हुई. इसमें पुलिस अधिकारियों को अनुसंधान की चुनौतियों से निबटने की जानकारी दी गयी. कार्यशाला में कोयला क्षेत्र के दो जिला बोकारो व धनबाद के पुलिस अधिकारी अनुसंधान की आधुनिक तकनीक से अवगत हुए. उद्घाटन कोयला क्षेत्र बोकारो के डीआइजी देव बिहारी शर्मा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2013 7:42 AM

बोकारो: होटल हंस रिजेंसी में शनिवार को दो दिवसीय पुलिस कार्यशाला शुरू हुई. इसमें पुलिस अधिकारियों को अनुसंधान की चुनौतियों से निबटने की जानकारी दी गयी. कार्यशाला में कोयला क्षेत्र के दो जिला बोकारो व धनबाद के पुलिस अधिकारी अनुसंधान की आधुनिक तकनीक से अवगत हुए. उद्घाटन कोयला क्षेत्र बोकारो के डीआइजी देव बिहारी शर्मा ने किया. उन्होंने कहा : सीखने की कोई उम्र सीमा नहीं होती. हर मामले में कोई भी व्यक्ति पूरी तरह से पारंगत नहीं हो सकता. पुलिस अधिकारियों को यह समझने की जरूरत है कि कई बार जिसे वह साक्ष्य नहीं समझने की भूल कर नजर अंदाज करते हैं. वह बेहतर साक्ष्य हो सकता है.

एसपी कुलदीप द्विवेदी ने कहा : पुलिस अधिकारियों को नये तकनीक की जानकारी रखना जरूरी है. तभी अनुसंधान की चुनौतियों का पुलिस अधिकारी सामना कर सकते हैं. नयी तकनीक की जानकारी से ही अदालत में कम समय में दोषियों को सजा व निदरेष को मुक्ति मिल सकती है. इसके अलावा हिंदी व अंगरेजी भाषा पर भी पूरी पकड़ होनी चाहिए. इसके अलावा प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पक्ष व विपक्ष की सभी बातों की जानकारी सूचना के तौर गंभीरता से जमा करनी चाहिए. इसके बाद ही किसी भी घटना का सही तरीके से उद्भेदन पायेगा.

सीखेंगे पुलिस अधिकारी
कार्यशाला में पुलिस अधिकारियों को अनुसंधान के नये तकनीक की जानकारी देने के लिए डॉक्टर, लोक अभियोजक, विधि विज्ञान प्रयोगशाला के जानकार, कंप्यूटर विशेषज्ञ आदि की मदद ली जा रही है. प्राथमिकी दर्ज करने से लेकर घटना स्थल पर साक्ष्य इकट्ठा करने, साक्ष्य को सही तरीके से बंद कर जांच के लिए एफएसएल भेजने, वैज्ञानिक अनुसंधान के विभिन्न तरीके, न्यायालय में साक्ष्य प्रस्तुत करने के तरीके बताये जायेंगे. शनिवार व रविवार को सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक कार्यशाला में अनुसंधान के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version