पुलिस केंद्र के 11 दारोगा व तीन जमादार को मिला थाना
बोकारो: जिले के एसपी कुलदीप द्विवेदी ने पुलिस लाइन में पदस्थापित 11 दारोगा व तीन जमादार की पोस्टिंग विभिन्न थानों में की है. दारोगा हरिनंदन यादव को नावाडीह थाना, सूर्या तुबीद को दुग्दा थाना, बुधराम सामद को बोकारो थर्मल, देवकुमार होरो को चास, सुकरू उरांव को हरला थाना, शंकर तिग्गा को पिंड्राजोरा, विंदेश्वरी प्रसाद सिंह […]
बोकारो: जिले के एसपी कुलदीप द्विवेदी ने पुलिस लाइन में पदस्थापित 11 दारोगा व तीन जमादार की पोस्टिंग विभिन्न थानों में की है.
दारोगा हरिनंदन यादव को नावाडीह थाना, सूर्या तुबीद को दुग्दा थाना, बुधराम सामद को बोकारो थर्मल, देवकुमार होरो को चास, सुकरू उरांव को हरला थाना, शंकर तिग्गा को पिंड्राजोरा, विंदेश्वरी प्रसाद सिंह व आनंद तिग्गा को बीएस सिटी थाना, आनंद मसीह तिर्की को चंदनकियारी थाना, भीम सिंह राम को बीएस सिटी थाना घनश्याम सोय को चास में पदस्थापित किया गया है. जमादार रामजी सिंह को बालीडीह थाना, नागेश्वर गौड़ व चंद्रभूषण प्रसाद सिंह को सेक्टर छह ओपी में पदस्थापित किया गया है.