Jharkhand news: BGH में 38 और झारखंड ग्रुप ऑफ माइंस के अस्पतालों में 18 चिकित्सकों की जल्द होगी बहाली
'हर माह, एक बेहतर माह' के आह्वान का ही असर है कि वित्तीय वर्ष 2021-22 बीएसएल के लिए उपलब्धियों व कीर्तिमानों का वर्ष रहा. बीजीएच में 38 व झारखंड ग्रुप ऑफ माइंस के अस्पतालों में 18 चिकित्सकों की जल्द बहाली होगी.
Jharkhand News: ‘हर माह, एक बेहतर माह’ का जज्बा उत्कृष्टता के क्षेत्र में नये मील स्तंभ हासिल करने में उत्प्रेरक बन रहा है. बीएसएल के निदेशक प्रभारी अमरेंदु प्रकाश की पहल पर जनवरी 2021 में इसकी शुरुआत की गयी थी. यह प्लांट के प्रोडक्शन, टाउनशिप की सर्विस, बीजीएच की सुविधा सहित अन्य क्षेत्रों से संबंधित था. इसका रिजल्ट अब दिखने लगा है. उत्पादन, कैश कलेक्शन सहित कई मामलों में सेल की इकाइयों में बीएसएल नंबर वन स्थान हासिल कर चुका है, जबकि कई के लिये लगातार प्रयास जारी है.’हर माह, एक बेहतर माह’ के आह्वान का ही असर है कि वित्तीय वर्ष 2021-22 बीएसएल के लिए उपलब्धियों व कीर्तिमानों का वर्ष रहा.
25,923 करोड़ रुपये राजस्व की हुई प्राप्ति
परिचालन से अब तक का सर्वाधिक 25923 करोड़ रुपये राजस्व प्राप्ति, सर्वाधिक 6064 करोड़ रुपये कर पूर्व लाभ व 7275 करोड़ रुपए एबिटा के साथ संयंत्र ने नई ऊंचाई को छुआ. वित्तीय वर्ष 2022-23 की प्रथम तिमाही में भी बीएसएल ने सेल की इकाइयों में सर्वाधिक 548 करोड़ रुपये कर पूर्व लाभ व 851 करोड़ रुपए एबिटा अर्जित कर बेहतरी के इस क्रम को जारी रखा है.
बन रहे हैं रिकॉर्ड
नौसेना के युद्धपोतों से लेकर सेना के तोपों तक, आधारभूत संरचनाओं के निर्माण से लेकर मंगलयान तक देश की तरक्की में बीएसएल अग्रणी भूमिका निभा रहा है. बीएसएल और इसके अधीनस्थ खदानों ने भी न केवल देश की उन्नति में लगातार योगदान दिया है, बल्कि इस क्षेत्र के विकास में भी पहचान बनायी है. परिचालन की दृष्टिकोण से गत वर्ष बीएसएल की सभी प्रमुख उत्पादन इकाइयों में वृद्धि दर्ज की गयी. इनमें से अधिकांश विभागों ने नये वार्षिक व मासिक उत्पादन रिकॉर्ड बनाये हैं और बना रहे हैं.
2020-21 की तुलना में 2021-22 के दौरान वृद्धि
2020-21 की तुलना में 2021-22 के दौरान ओवन पुशिंग में 9.2% की वृद्धि, ग्रॉस सिंटर उत्पादन में 22.7, हॉट मेटल उत्पादन में 12.6%, टोटल क्रूड स्टील उत्पादन में 13.4%, एचआर क्वायल उत्पादन में 20.3%, सीआर सेलेबल (टोटल) में 30.8%, डिस्पैच के क्षेत्र में एचआर क्वायल डिस्पैच में 12.1%, एचआर प्लेट/शीट में 21.6%, सीआर सेलेबल में 22.7% व सेलेबल स्टील डिस्पैच में 14.9% की वृद्धि दर्ज की गयी. सिंटर, हॉट मेटल, क्रूड स्टील, एचआर क्वायल : वित्तीय वर्ष 2021-22 में ग्रॉस सिंटर उत्पादन, 4 फर्नेस परिचालन से हॉट मेटल उत्पादन, क्रूड स्टील, एचआर क्वायल, सीआर सेलेबल (सीआरएम-3) व ग्रेनुलेटेड स्लैग उत्पादन सहित सेलेबल स्टील डायरेक्ट डिस्पैच व ग्रेनुलेटेड स्लैग डिस्पैच में नये वार्षिक रिकॉर्ड बने. इनके अलावा ग्रॉस सिंटर उत्पादन, 4 फर्नेस परिचालन से हॉट मेटल उत्पादन, क्रूड स्टील उत्पादन, एसएमएस-2/सीसीएस से कास्ट स्लैब उत्पादन, सीआरएम -3 से सीआर सेलेबल उत्पादन, सेलेबल स्टील डायरेक्ट डिस्पैच, ग्रेनुलेटेड स्लैग डिस्पैच आदि में नये मासिक रिकॉर्ड भी बने.
ऊर्जा खपत व पानी की खपत में वार्षिक रिकॉर्ड
कुछ प्रमुख टेक्नो इकोनोमिक पारामीटर्स जैसे बीएफ कोक यील्ड, बीएफ-1 सहित सभी फर्नेस में सीडीआई रेट, कोक टू हॉट मेटल अनुपात, विशिष्ट ऊर्जा खपत और विशिष्ट पानी की खपत में वार्षिक रिकॉर्ड बने. 2021-22 में कोल केमिकल्स के विक्रय से 201.72 करोड़ रुपये का नया रिकॉर्ड बना. कुल मिलाकर बीएसएल ने वित्त वर्ष 2021-22 में 1602 करोड़ रुपये मूल्य के सेकेंडरी प्रोडक्ट्स की रिकॉर्ड विक्रय हासिल की. उधर, टाउनशिप में अनुरक्षण के सभी कार्यों में गुणवत्ता पर खास तौर पर फोकस किया जा रहा है.
सेल की इकाईयों में सबसे पहले बीएसएल में एबीएमएस
सेल इकाइयों में 2022 में सबसे पहले बीएसएल में एंटी ब्राइबेरी मैनेजमेंट सिस्टम (एबीएमएस) लागू करने की प्रक्रिया में है, जो रिश्वतखोरी जैसी सामजिक कुरीति व अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस की प्रबंधन की नीति व प्रतिबद्धता को दर्शाता है. उधर, बीजीएच में 38 व झारखंड ग्रुप ऑफ माइंस के अस्पतालों में 18 चिकित्सकों के बहाली की प्रक्रिया शीघ्र शुरू होगी. इनमें सामान्य ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर के अलावा स्पेशलिस्ट व सुपर-स्पेशलिस्ट भी शामिल हैं. बीजीएच में हॉस्पिटल मैनेजमेंट इन्फॉर्मेशन सिस्टम का ट्रायल अगस्त से शुरू किया जा रहा है.
Also Read: Jharkhand News: सात माह बाद ‘कृष’ को पाकर माता-पिता के आंखों में छलके आंसू, दुमका CWC ने सौंपे बच्चे
Posted By: Samir Ranjan.