जंगल में लगायी फांसी
तलगड़िया : अमलाबाद ओपी क्षेत्र के बाउरीडीह गांव के बबलू बाउरी (40) ने घर से आधा किमी दूर जंगल में इमली पेड़ पर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. बबलू सुबह बकरी चराने के लिए जंगल गया था. उसने रस्सी से फांसी लगा ली. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना प्रभारी घटना स्थल पहुंचे […]
तलगड़िया : अमलाबाद ओपी क्षेत्र के बाउरीडीह गांव के बबलू बाउरी (40) ने घर से आधा किमी दूर जंगल में इमली पेड़ पर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. बबलू सुबह बकरी चराने के लिए जंगल गया था. उसने रस्सी से फांसी लगा ली. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना प्रभारी घटना स्थल पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया. इसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया. मृतक के पुत्र किशुन बाउरी के बयान पर थाना प्रभारी ने यूडी केस दर्ज किया है.