इस दौरान लाभुकों का सत्यापन कर वार्ड स्तर पर आमसभा में लाभुकों की सूची पर सहमति लेनी है. इस काम में पंचायत सेवक व जन सेवक निगरानी करते रहेंगे. सत्यापन कार्य व आमसभा में आने वाली सभी परेशानियों से निजात दिलाने के लिए पार्षदों की मदद ली जा सकती है. मौके पर सीडीएस निर्मल कुमार सहित सभी बीएलओ मौजूद थे.
सूची का सत्यापन करें बीएलओ
चास: राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के चिह्न्ति लाभुकों का सत्यापन बीएलओ को घर-घर जाकर करना है. यह कहना है चास नप उपाध्यक्ष अब्दुल वाहिद खान का. वह चास नगर निगम के सभागार में शनिवार को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम पर कार्यशाला में बोल रहे थे. कहा : सभी बीएलओ को सूची उपलब्ध करा दी गयी […]
चास: राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के चिह्न्ति लाभुकों का सत्यापन बीएलओ को घर-घर जाकर करना है. यह कहना है चास नप उपाध्यक्ष अब्दुल वाहिद खान का. वह चास नगर निगम के सभागार में शनिवार को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम पर कार्यशाला में बोल रहे थे. कहा : सभी बीएलओ को सूची उपलब्ध करा दी गयी है.
प्रखंड कार्यालय में बांटी गयी पारिवारिक सूची : चास प्रखंड कार्यालय की ओर से शनिवार को चास संस्कृति भवन में बीएलओ के बीच पारिवारिक सूची का वितरण किया गया. इस दौरान बीडीओ बिजेंद्र कुमार ने सभी बीएलओ से कहा : निर्धारित समय के अंदर सत्यापन कार्य को पूरा करना है. इसमें किसी प्रकार की कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. मौके पर जीपीएस भरत शर्मा सहित एक दर्जन से अधिक बीएलओ मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है