शिकायतवाद के आधार पर विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज
बोकारो. अदालत के निर्देश पर सेक्टर चार थाना में ठगी, जालसाजी, गाली-गलौज व मारपीट के कई मामले दर्ज किये गये. सेक्टर छह डी, स्ट्रीट संख्या 13, आवास संख्या 1181 निवासी बचिया देवी के शिकायतवाद पर व्यवसाय के नाम पर रुपये की ठगी व गाली-गलौज करने का आरोप लगाया गया है. मामले में पश्चिम बंगाल के […]
सेक्टर आठ सी, स्ट्रीट संख्या 33, आवास संख्या 2073 निवासी संध्या लकड़ा के शिकायतवाद पर गाली-गलौज करने व धोखाधड़ी कर रुपये निकासी करने का आरोप लगाया है. सेक्टर छह सी, आवास संख्या 2038 निवासी अन्ना टोप्पो व फेरो स्क्रैप लिमिटेड के अधिकारी आरसी चटर्जी को अभियुक्त बनाया गया है. सेक्टर पांच सी, सेंटर मार्केट के पास झोंपड़ी निवासी रामदास साव के शिकायतवाद पर जानेलवा हमला कर जख्मी करने का आरोप लगाया गया है. मामले में सेक्टर एक सी, प्राइमरी स्कूल के पीछे झोंपड़ी निवासी रोहन साव, चतरा के ईटखोरी निवासी हुलास कुमार गुप्ता व सेक्टर पांच सी, प्लॉट संख्या सी-25 निवासी सुमित कुमार जायसवाल को अभियुक्त बनाया गया है. सेक्टर छह बी, आवास संख्या 3098 निवासी दीपक कुमार के शिकायतवाद पर चेहरा पहचानो प्रतियोगिता के नाम पर आठ हजार 500 रुपया ठगी करने का आरोप लगाया गया है.
मामले में भारतीय स्टेट बैंक के खाताधारी कमलेश सिंह को अभियुक्त बनाया गया है. यह ठगी टीवी के एक चैनल पर चेहरा पहचानों प्रतियोगिता के नाम पर की गयी है. सूचक प्रतियोगिता में शामिल हुआ तो उसे विजेता बता कर अभियुक्त ने उपहार देने के नाम पर अन्य शुल्क के रूप में अपने खाता में पैसा मंगा लिया. इसके बाद न तो उपहार दिया गया और न ही रुपया वापस किया गया. सेक्टर आठ सी निवासी जय प्रकाश की शिकायतवाद पर शारदा प्लेजर लिमिटेड, सिलीगुड़ी के चेयरमैन राकेश श्रीवास्तव को अभियुक्त बनाया गया है. रुपया निवेश करने के नाम पर अभियुक्त पर 7.20 लाख ठगी का आरोप लगाया गया है. सेक्टर 12 ए, आवास संख्या 2171 निवासी निशु सिन्हा की शिकायतवाद पर जमीन के नाम पर ठगी करने का आरोप लगाया गया है. मामले में एक बिल्डर कंपनी को अभियुक्त बनाया गया है.
चास के राम नगर कॉलोनी निवासी महेश्वर प्रसाद की शिकायतवाद पर आठ लाख ठगी का मामला दर्ज किया गया है. मामले में ग्रीन पावर लिजिंग के अधिकारी रंजन बराइक, सदैव अनवर व मुमताज को अभियुक्त बनाया गया है. अभियुक्तों ने अधिक ब्याज देने का लालच देकर रुपया ठग लिया. सेक्टर चार ए, आवास संख्या 2113 निवासी प्रभात कुमार की शिकायतवाद पर व्यवसाय के नाम पर दो लाख रुपये ठगी करने का मामला दर्ज किया गया है.
मामले में चीरा चास निवासी नरेंद्र कुमार को अभियुक्त बनाया गया है. धनबाद के तोपचांची निवासी मोहम्मद नसीमुद्दीन अंसारी की शिकायतवाद पर विस्थापित कोटा में नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक लाख 60 हजार रुपये ठगी करने का आरोप लगाया गया है.
मामले में छह बी निवासी पुलेश्वरी देवी, पुलेश्वरी के पति व बेटा को अभियुक्त बनाया गया है. सेक्टर चार स्थित पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक परेश कुमार दास की शिकायतवाद के आधार बैंक से 13 करोड़ रुपया लोन लेकर गबन करने का आरोप लगाया गया है. मामले में मेसर्स आरारी रोलिंग मिल प्राइवेट लिमिटेड, चास के मालिक अर्जुन प्रसाद व प्रभावती देवी को अभियुक्त बनाया गया है.