जैन समाज की आयंबील ओली पूरी
चास: जैन समाज का चैत्री आयंबील ओली रविवार को संपन्न हो गया. चास स्थित जैन भवन में सामूहिक भोजन कर जैन धर्म की महिलाओं ने ओली को पूरा किया. रा तपस्वी ने आयंबील तप की आराधना की. ताराबेन बाबुभाई शाह हस्ने, मनीषा बेन व नयनेश शाह ने ओली में भाग लिया. 15 वर्षीया नयनेश शाह […]
चास: जैन समाज का चैत्री आयंबील ओली रविवार को संपन्न हो गया. चास स्थित जैन भवन में सामूहिक भोजन कर जैन धर्म की महिलाओं ने ओली को पूरा किया. रा तपस्वी ने आयंबील तप की आराधना की. ताराबेन बाबुभाई शाह हस्ने, मनीषा बेन व नयनेश शाह ने ओली में भाग लिया. 15 वर्षीया नयनेश शाह लगातार पांच साल से ओली कर रही है. कुमुद बेन, इंदुबेन व काजल बेन बाटवीया समेत दर्जनों जैन समाज क ी महिलाएं मौजूद थी.
क्या है चैत्री आयंबील ओली : चैत्री आयंबील ओली जैन साधना का पर्व है. मान्यता है कि कहीं भी रह कर इस दिन ऋषभ देव व पुण्डरीक स्वामी की आराधना करने से इंसान कष्ट मुक्त होता है. इस तप में सीमित भोजन व सूर्यास्त के बाद जल त्याग करना होता है. इसके अलावे भी चैत्री आयंबील ओली को लेकर कई अन्य मान्यताएं हैं.