घटना की खबर पाकर परिजनों ने गोवा से शव को चंद्रपुरा लाया़ मृतक के पिता भूषण वर्मा के अनुसार सूरज अपने छह भाई और एक बहन में सबसे छोटा और होनहार था़ तीन साल के बाद वह अंतिम बार पिछले दुर्गापूजा में घर आया था़ रविवार की अलसुबह जब उसका शव एक एंबुलेंस से उसके घर पहुंचा तो घर में मातम पसर गया़ इसके साथ ही शिव मंदिर कॉलोनी एवं स्वर्णकार समाज में शोक की लहर दौड़ गयी़.
इंजीनियरिंग पढ़ने गये बेटे का शव आया चंद्रपुरा
चंद्रपुरा: बीटेक करने बेंगलुरु गये चंद्रपुरा की शिव मंदिर कॉलोनी के सूरज वर्मा उर्फ सोनू की मौत गोवा के समीप गोकरन समुद्र तट पर नहाने के क्रम में हो गयी. दामोदर नदी तट पर उसका अंतिम संस्कार किया गया़. बताया जाता है कि भूषण वर्मा का सबसे छोटा बेटा सोनू (24) तीन वर्ष से बापूजी […]
चंद्रपुरा: बीटेक करने बेंगलुरु गये चंद्रपुरा की शिव मंदिर कॉलोनी के सूरज वर्मा उर्फ सोनू की मौत गोवा के समीप गोकरन समुद्र तट पर नहाने के क्रम में हो गयी. दामोदर नदी तट पर उसका अंतिम संस्कार किया गया़.
बताया जाता है कि भूषण वर्मा का सबसे छोटा बेटा सोनू (24) तीन वर्ष से बापूजी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग कॉलेज दमनगरी बंगलुरू में रह कर बीटेक की पढ़ाई कर रहा था़ यह उसका अंतिम वर्ष था़ वह अपने दोस्तों के साथ गत दो अप्रैल को गोवा घूमने जा रहा था़ गोवा से सटे गोकरन समुद्री तट पर नहाने के दौरान वह डूब गया़ बाद में उसका शव बाहर निकला़ इसकी सूचना मृतक के दोस्तों ने चंद्रपुरा में रह रहे उसके परिजनों को दी़ .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है