आम जनता की उम्मीदों को पूरा करने में भाजपा विफल : समरेश

चास. आम जनता की उम्मीदों को पूरा करने में राज्य सरकार विफल रही है. चुनाव के दौरान भाजपा ने बड़ी-बड़ी घोषणा की थी. सौ दिन बीत जाने के बाद भी झारखंड सरकार का विकास कार्य स्थल पर नहीं दिख रहा है. यह कहना है पूर्व विधायक समरेश सिंह का. वह सोमवार को चास स्थित चास-बोकारो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2015 8:07 AM

चास. आम जनता की उम्मीदों को पूरा करने में राज्य सरकार विफल रही है. चुनाव के दौरान भाजपा ने बड़ी-बड़ी घोषणा की थी. सौ दिन बीत जाने के बाद भी झारखंड सरकार का विकास कार्य स्थल पर नहीं दिख रहा है.

यह कहना है पूर्व विधायक समरेश सिंह का. वह सोमवार को चास स्थित चास-बोकारो विकास समिति कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में बोल रहे थे. कहा : चास जलापूर्ति योजना व नया गरगा पुल का निर्माण कार्य भी इस वर्ष पूरा नहीं होने वाला है. इन योजनाओं पर जिला प्रशासन व स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा सिर्फ तारीख पर तारीख दी जा रही है.

इससे आम जनता में निराशा का माहौल है. अगर स्थिति यही रही तो आम जनता गोलबंद होकर जिला प्रशासन के खिलाफ आंदोलन चलायेगी. गरमी आते ही विद्युत विभाग की ओर से लगातार बिजली कटौती की जा रही है. जबकि डीवीसी की ओर से पर्याप्त बिजली दिया जा रहा है. मौके पर विश्वनाथ दत्ता, शैलेंद्र महतो सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version