तीन जेइ सहित 10 प्रखंड कर्मियों को शोकॉज
चास: चास प्रखंड की आयोजित समीक्षा बैठक में तीन कनीय अभियंता, दस पंचायत सेवकों व रोजगार सेवकों को शो-कॉज किया गया. साथ ही जेइ व पंचायत सेवकों का एक दिन का वेतन काटा गया. प्रखंड की समीक्षा बैठक सोमवार को प्रखंड परिसर स्थित प्रमुख सभागार में बीडीओ बिजेंद्र कुमार की अध्यक्षता में हुई. इसमें कनीय […]
इसमें कनीय अभियंता बिट्टू कुमार, अशोक कुमार सिंह, मिथिलेश कुमार, रोजगार सेवक गुलाम रब्बानी, पंचायत सेवक टुपलाल महतो, कैलाश बिहारी महतो सहित अन्य चार पंचायत सेवकों को बैठक में नहीं आने व काम में लापरवाही के आरोप में शो-कॉज किया गया.
बीडीओ श्री कुमार ने कहा : वित्तीय वर्ष 2014-15 में स्वीकृत योजनाओं का काम शीघ्र शुरू करना है. साथ ही चयनित योजना में से जो योजना चालू होने की स्थिति में नहीं है, तो शीघ्र रद्द की जायेगी. इस दिशा में सभी प्रखंड कर्मियों को सक्रिय होना होगा.
हर पंचायत सेवक को इंदिरा आवास के दस लाभुकों को सत्यापन कर द्वितीय किस्त की राशि शीघ्र भुगतान करने की दिशा में काम करना होगा. तभी निर्धारित समय में इंदिरा आवास का निर्माण कार्य पूरा हो सकता है. श्री कुमार ने कहा कि हर हाल में निर्धारित समय के अंदर लक्ष्य को पूरा कर लेना है. निर्धारित लक्ष्य को पूरा नहीं करने वालों पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. कहा : खाद्य सुरक्षा अधिनियम में सही लाभुकों को चयन करने में सभी बीएलओ को मदद करें, ताकि आ रही बाधाओं को दूर किया जा सके. मौके पर प्रमुख कपूर देवी, बीपीओ आशीष रंजन, दीपक महतो सहित अन्य मौजूद थे.