विस्थापितों के प्रति गंभीर हो प्रबंधन : उमाकांत

बोकारो: आजसू पार्टी की ओर से सेक्टर चार स्थित गांधी चौक पर सोमवार को धरना दिया गया. नेतृत्व केंद्रीय सचिव अजय कुमार सिंह ने किया. मुख्य अतिथि चंदनकियारी विधायक उमाकांत रजक मौजूद थे. श्री रजक ने कहा : विस्थापितों के प्रति बोकारो प्रबंधन को गंभीर होना चाहिए. इनकी समस्याओं को अविलंब सुलझाना होगा. एक सितंबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2013 9:19 AM

बोकारो: आजसू पार्टी की ओर से सेक्टर चार स्थित गांधी चौक पर सोमवार को धरना दिया गया. नेतृत्व केंद्रीय सचिव अजय कुमार सिंह ने किया.

मुख्य अतिथि चंदनकियारी विधायक उमाकांत रजक मौजूद थे. श्री रजक ने कहा : विस्थापितों के प्रति बोकारो प्रबंधन को गंभीर होना चाहिए. इनकी समस्याओं को अविलंब सुलझाना होगा. एक सितंबर विस्थापितों के लिए निर्णायक दिन होगा.

आंदोलन का नेतृत्व केंद्रीय सचिव अजय सिंह करेंगे. मौके पर छोटू सिंह, साधु शरण गोप, बंकिम सिंह, सहदेव साह, मनोहर गोप, मनोज सिंह, अली असगर, वकील अग्रवाल, अमजद अली, नकुल गोस्वामी, सूरज कुमार महतो, धीरेन साव, गउर मंडल आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version