एमएमयू में कोताही अब पड़ेगी महंगी
बोकारो: अब जिले में दूर-दराज इलाकों में जाकर भी इलाज करने के नाम पर फांकी मार पाना टेढ़ी खीर साबित होगा. उपायुक्त उमाशंकर सिंह ने मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) को जीपीएस से अपडेट करने का निर्देश दिया है, जिससे वाहनों की स्थिति हमेशा ट्रैक की जा सकेगी. वहीं हर 10 मिनट के अंतराल पर वाहन […]
बोकारो: अब जिले में दूर-दराज इलाकों में जाकर भी इलाज करने के नाम पर फांकी मार पाना टेढ़ी खीर साबित होगा. उपायुक्त उमाशंकर सिंह ने मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) को जीपीएस से अपडेट करने का निर्देश दिया है, जिससे वाहनों की स्थिति हमेशा ट्रैक की जा सकेगी.
वहीं हर 10 मिनट के अंतराल पर वाहन के अंदर की तसवीर भी यह सिस्टम उपलब्ध करायेगा, जिससे वाहन के अंदर डॉक्टर कितने सक्रिय हैं, इसकी भी जानकारी मिलती रहेगी. डीसी ने मंगलवार को एमएमयू में लगने वाले जीपीएस पर सिविल सजर्न के साथ चर्चा की.
हालांकि इस दौरान सिविल सजर्न द्वारा चयनित ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (जीपीएस) को स्वीकृति नहीं मिली. डीसी ने कहा कि एमएमयू में ऐसा सिस्टम लगाया जाना चाहिए, जिससे केवल वाहन ही नहीं, वाहन के अंदर की स्थिति को भी ट्रैक किया जा सका. उन्होंने कहा कि अगले कुछ दिनों के भी भीतर ही इस सिस्टम से एमएमयू को अपडेट कर लिया जायेगा. डीसी ने इसके लिए सिविल सजर्न को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है.
मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) को जल्द ही ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (जीपीएस) से लैस किया जायेगा, ताकि जिले के दूर-दराज इलाकों में भी ग्रामीणों को उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सके. इसमें कोई लापरवाही नहीं हो, इसके लिए मॉनीटरिंग बेहद आवश्यक है. जीपीएस के आधार पर ही उपस्थिति भी बनेगी.
उमाशंकर सिंह, डीसी, बोकारो