श्रमिक संघ ने की सम्मेलन की तैयारी
बोकारो: अखिल झारखंड श्रमिक संघ की ओर से मजदूर सम्मेलन का आयोजन एक सितंबर को किया जायेगा. तैयारी को लेकर मंगलवार को सेक्टर नौ स्थित यूनियन कार्यालय में संघ की बैठक हुई. अध्यक्षता साधु शरण गोप ने की. मौके पर वेज रिवीजन में हो रही देरी पर भी चर्चा की गयी. बैठक में मो जमाल […]
बोकारो: अखिल झारखंड श्रमिक संघ की ओर से मजदूर सम्मेलन का आयोजन एक सितंबर को किया जायेगा. तैयारी को लेकर मंगलवार को सेक्टर नौ स्थित यूनियन कार्यालय में संघ की बैठक हुई. अध्यक्षता साधु शरण गोप ने की.
मौके पर वेज रिवीजन में हो रही देरी पर भी चर्चा की गयी. बैठक में मो जमाल अंसारी, केसी महतो, यूएस प्रसाद, सागर रजवार, शिवपूजन चौधरी, ध्रुव प्रसाद, एनके चौधरी, जेआर गोप, घनश्याम गोप, दिगु कर्मकार आदि उपस्थित थे.