जझामस का हस्ताक्षर अभियान संपन्न

बोकारो: जय झारखंड मजदूर समाज के पदाधिकारियों की बैठक सेक्टर नौ स्थित कार्यालय में मंगलवार को हुई. अध्यक्षता यूनियन महामंत्री बीके चौधरी ने की. उन्होंने कहा कि वेज रिवीजन व ठेका श्रमिकों के वेतन में बढ़ोतरी की मांग को लेकर यूनियन का हस्ताक्षर अभियान समाप्त हो गया है. 14, 630 मजदूरों ने हस्ताक्षर किया और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2013 8:55 AM

बोकारो: जय झारखंड मजदूर समाज के पदाधिकारियों की बैठक सेक्टर नौ स्थित कार्यालय में मंगलवार को हुई. अध्यक्षता यूनियन महामंत्री बीके चौधरी ने की. उन्होंने कहा कि वेज रिवीजन व ठेका श्रमिकों के वेतन में बढ़ोतरी की मांग को लेकर यूनियन का हस्ताक्षर अभियान समाप्त हो गया है.

14, 630 मजदूरों ने हस्ताक्षर किया और माना कि एनजेसीएस नेताओं के कारण वेज रिवीजन व ठेका मजदूरों का वेतन नहीं बढ़ रहा है. हस्ताक्षर युक्त आवेदन प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को भेजा जायेगा.

बैठक में आरसी पासवान, सुनील कुमार, विपिन कुमार, शंकर कुमार,एनके सिंह, आरबी चौधरी, केके मंडल, टीपी महतो, अभिमन्यु मांझी, आरएन राकेश, सीकेएस मुंडा, एसएन सिंह, बीपी मेहता, बीकेपी सिन्हा, आरएस दास, प्रमोद कुमार, आर कुमार, सरोज कुमार, मोहन राम, डॉ एके वर्मा, अमूल्या महतो, एसडी प्रसाद, मानिक चंद्र साह समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version