सिटी कॉलेज के प्राचार्य पर छेड़खानी का आरोप
बोकारो : सेक्टर छह थाना में बोकारो कॉलेज के प्राचार्य डॉ एसके शर्मा छेड़खानी का मामला दर्ज किया गया है. इसमें सूचक की ओर से आरोप लगाया गया है कि 26 फरवरी की रात डॉ एसके शर्मा उसके घर आये. उस वक्त घर में कोई नहीं था. दरवाजा खुलवाने के बाद डॉ शर्मा ने उसका […]
बोकारो : सेक्टर छह थाना में बोकारो कॉलेज के प्राचार्य डॉ एसके शर्मा छेड़खानी का मामला दर्ज किया गया है. इसमें सूचक की ओर से आरोप लगाया गया है कि 26 फरवरी की रात डॉ एसके शर्मा उसके घर आये. उस वक्त घर में कोई नहीं था.
दरवाजा खुलवाने के बाद डॉ शर्मा ने उसका हाथ पकड़ कर जबरदस्ती करनी चाही. किसी तरह वह खुद को बचा सकी. सूचक ने पुलिस से सुरक्षा की भी मांग की है. इधर सिटी कॉलेज के प्राचार्य ने भी सेक्टर छह थाना में ही आवेदन देकर सूचक के खिलाफ यौन शोषण के मामले में फंसाने का आरोप लगाया गया है. आवेदन में प्राचार्य ने सेक्टर छह बी/2083 निवासी जानकी त्रिपाठी, सरस्वती त्रिपाठी, लक्ष्मी त्रिपाठी व रामकृष्ण त्रिपाठी को अभियुक्त बनाया है.
कहा है कि सिटी कॉलेज से हिंदी व्याख्याता प्रो रणजीत त्रिपाठी 31 जनवरी 2003 में सेवानिवृत्त हो गये थे. 13 वर्षो से त्रिपाठी परिवार अवैध तरीके से आवास पर कब्जा जमाये हुए है. आवास खाली कराने के लिए जब भी विभागीय पत्र जाता है, तो मोबाइल पर त्रिपाठी परिवार बुरा परिणाम भुगतने की धमकी देता है. 23 व 26 फरवरी को कॉलेज में परीक्षा चल रही था. इस दौरान चेंबर में आकर गाली गलौज की गयी. साथ ही यौन शोषण के मामले में फंसाने की भी धमकी दी गयी. उन्होंने कहा है : बार-बार सरकारी काम में बाधा पहुंचायी जा रही है, ऐसे में वह मानसिक रूप से परेशान हैं.