जैनामोड़ : दुकान से लाखों का सामान चोरी

जैनामोड़. जरीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय उच्च पथ से सटे टाड़मोहनपुर साइड में शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने एक इंटरप्राइजेज नामक दुकान का शटर तोड़कर लाखों की संपत्ति उड़ा ली. चोर अपने साथ चावल की गद्दी से चावल, आटा, दाल के सैकड़ों पैकेट व सरसो तेल के सैकड़ों टीना नकद 1100 रुपये ले गये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2015 6:57 AM
जैनामोड़. जरीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय उच्च पथ से सटे टाड़मोहनपुर साइड में शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने एक इंटरप्राइजेज नामक दुकान का शटर तोड़कर लाखों की संपत्ति उड़ा ली. चोर अपने साथ चावल की गद्दी से चावल, आटा, दाल के सैकड़ों पैकेट व सरसो तेल के सैकड़ों टीना नकद 1100 रुपये ले गये हैं.

दुकान के मालिक शरदयाल महतो के मुताबिक दुकान से करीब सात लाख की चोरी हुई है. भुक्तभोगी रमण मिश्र ने कहा : चोरी गये समानों में लगभग 25 टीना सरसों तेल, 23 टीना रिफाइन, 250 पैकेट चावल, 37 पेटी एक लीटर का नटराज कंपनी का सरसों तेल का पाउच के अलाव लाखों के अन्य सामान की चोरी हुई है. रात में ही सूचना मिलने पर जरीडीह थानेदार अरविंद कुमार सदलबल पहुंचे और घटना का जायजा लिया.

Next Article

Exit mobile version