चास : चोर गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार
चास: चास पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान काफी मात्र में चोरी के समान भी जब्त किये गये हैं. चोरों की गिरफ्तारी से चीरा चास केके सिंह कॉलोनी में गत दिनों हुई चोरी के उद्भेदन में सफलता भी मिली है. चास एसडीपीओ मनीष […]
चास एसडीपीओ मनीष कुमार टोप्पो ने बताया : चास थाना प्रभारी नागेश्वर प्रसाद सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी थी. टीम में चास मु. थाना प्रभारी नागेंद्र राय, पुलिस अवर निरीक्षक विमल कुमार श्रीवास्तव, सअनि निरंजन कुमार, अशोक कुमार सिंह को रखा गया था.
श्री टोप्पो ने कहा : चास थाना क्षेत्र के गंधाजोर में छापेमारी की गयी थी. इस दौरान मोनो उर्फ मंजित राय पिता सूर्यकांत राय व टाजर्न राय उर्फ अभिषेक राय पिता हराधन राय को गिरफ्तार किया गया. इनकी निशान देही पर चास मु थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव में भीम गोराई पिता समर गोराई के आवास में छापेमारी कर हुंडई कंपनी का इन्वर्टर व एक्साइज कंपनी की बैटरी जब्त किया गया. बरामद समान से चास थाना कांड संख्या 165/2015 में चोरी गयी समान को बरामद किया गया है. बीएस सिटी थाना क्षेत्र में धोबी मुहल्ला सेक्टर वन से विकास मोदक को भी गिरफ्तार किया गया.
टाजर्न राय उर्फ अभिषेक राय के पीछे की चहारदीवारी से चोरी की 10 फुस सेटिंग प्लेट व मनजीत राय उर्फ मोनो के घर के पीछे खटाल से 10 फुट सेंट्रिंग लोहा का प्लेट बरामद किया गया. अन्य समानों की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है. एसडीपीओने बताया कि सभी चोर गिरोह के सदस्य पहले भी कई मामलों के आरोपित हैं. टाजर्न राय उर्फ अभिषेक राय व मंजित कुमार उर्फ मोनो डकैती कांड में घाटशिला जेल में नवंबर 2013 में थे.