आत्मविश्वास के बिना सफलता नहीं पायी जा सकती : चेतन
बोकारो: आत्मविश्वास के बिना सफलता नहीं पायी जा सकती है. आत्मविश्वास एक दिन में हासिल नहीं की जा सकती, बल्कि हर दिन के आत्ममंथन के बाद यह शक्ति प्राप्त होती है. यह बात मशहूर उपन्यासकार सह पेस आइआइटी संस्थान के ब्रांड एंबेसडर चेतन भगत ने रविवार को कही. वह सेक्टर – 05 स्थित बोकारो क्लब […]
बोकारो: आत्मविश्वास के बिना सफलता नहीं पायी जा सकती है. आत्मविश्वास एक दिन में हासिल नहीं की जा सकती, बल्कि हर दिन के आत्ममंथन के बाद यह शक्ति प्राप्त होती है. यह बात मशहूर उपन्यासकार सह पेस आइआइटी संस्थान के ब्रांड एंबेसडर चेतन भगत ने रविवार को कही.
वह सेक्टर – 05 स्थित बोकारो क्लब में पेस आइआइटी व मेडिकल, बोकारो की ओर से आयोजित प्रेरणा सत्र के दौरान कही. श्री भगत ने कहा : छात्रों की सफलता में अभिभावकों का भी योगदान रहता है. बच्चों को कभी अकेला महसूस नहीं होने देना चाहिए.
भगत ने खूब गुदगुदाया : हैलो, हैलो भाई हैलो हैलो ही है.. अब पढ़ता नहीं सिर्फ नौटंकी करता हूं.. कैसे दिन आ गये डांस नहीं कर पाया था, अब जज बना दिया गया हूं.. क्या यार इतना भाषण क्यों सुन रहे हो मैं तो आइपीएल देखता.. ऐसे ही कुछ बातों से चेतन भगत ने लोगों व युवक- युवतियों को काफी गुदगुदाया. इस दौरान चेतन ने कहा नटखट होना खराब नहीं, पर अपना स्तर हमेशा समझना चाहिए. मौके पर श्री भगत की मां रेखा भगत ने बचपन की उनकी शरारत को साझा किया. इस दौरान चेतन भगत ने छात्रों के सवालों का जवाब दिया.