बोकारो: निष्पादन वर्ष 2011 के लिए घोषित विश्वकर्मा राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए बोकारो स्टील प्लांट के 24 कर्मियों का चयन किया गया है़ बीएसएल कर्मियों ने यह पुरस्कार पांच समूहों में जीता है.
इनमें से एक समूह को कैटेगरी-बी व अन्य चार समूहों को कैटेगरी-सी में यह पुरस्कार प्राप्त हुआ है. पांच समूहों में विश्वकर्मा राष्ट्रीय पुरस्कार जीत कर बीएसएल कर्मियों ने एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है.