profilePicture

डिक्की तोड़ कर 50 हजार व जेवरात उड़ाया

बोकारो: माराफारी थाना क्षेत्र में सिवनडीह स्थित भारतीय स्टेट बैंक के पास एक बाइक की डिक्की तोड़ कर अपराधियों ने 50 हजार रुपया नगद व सोना के जेवरात उड़ा लिये. बालीडीह मिल्लत नगर निवासी अफसर इमाम मंगलवार को दिन ढाई बजे पत्नी को साथ लेकर बाइक (जेएच09डी-5607) से भारतीय स्टेट बैंक की प्रशासनिक भवन शाखा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2013 10:26 AM

बोकारो: माराफारी थाना क्षेत्र में सिवनडीह स्थित भारतीय स्टेट बैंक के पास एक बाइक की डिक्की तोड़ कर अपराधियों ने 50 हजार रुपया नगद व सोना के जेवरात उड़ा लिये. बालीडीह मिल्लत नगर निवासी अफसर इमाम मंगलवार को दिन ढाई बजे पत्नी को साथ लेकर बाइक (जेएच09डी-5607) से भारतीय स्टेट बैंक की प्रशासनिक भवन शाखा गये.

50 हजार रुपये की निकासी की और पैसे पत्नी ने एक हैंड बैग में रख दिये. बैग में सोना का लॉकेट, टॉप्स, पास बुक आदि भी था. बैग बाइक की डिक्की में रख कर पति-पत्नी सिवनडीह स्थित एसबीआइ शाखा गये. बैंक के बाहर बाइक लॉक कर खड़ी की. कुछ देर के बाद अफसर इमाम बैंक से बाहर निकले तो डिक्की खुली मिली और उसमें रखा बैग गायब था. मो. इमाम ने उक्त रुपये लेबर पेमेंट के लिए निकाला था. बुधवार को उन्होंने घटना की सूचना थाना को दी. पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.

रिक्शा चालक से पैसा छीना
दुंदीबाग के मारी पट्टी स्थित झोंपड़ी निवासी रिक्शा चालक सुख लाल साव के घर में प्रवेश कर एक युवक ने मारपीट कर उसकी दिन भर की कमाई छीन ली. घटना की एफआइआर रिक्शा चालक ने दर्ज कराते हुए पड़ोस के युवक अकबर खान को अभियुक्त बनाया है. मंगलवार की शाम रिक्शा चालक काम के बाद अपने झोपड़ी में आराम कर रहा था. इसी दौरान अकबर खान आया. अचानक हमला बोल कर दिन भर का कमाई व मतदाता पहचान पत्र छीन लिया.

Next Article

Exit mobile version