बोकारो: सुप्रसिद्घ पाश्र्वगायक मुकेश की पुण्यतिथि पर मंगलवार को सेक्टर 1 स्थित अग्रसेन भवन में ‘एक शाम मुकेश के नाम’ कार्यक्रम ‘युगसूत्र’ संस्था के तत्वावधान में हुआ.
मुख्य अतिथि बीएसएल के सहायक महाप्रबंधक (संपर्क व प्रशासन) बीजे प्रकाश, विशिष्ट अतिथि रंगकर्मी अरुण सिन्हा, संगीतज्ञ स्वराज राय, अमरजी सिन्हा, अरुण पाठक, चंद्रिमा रे, बिमल सहाय, इंद्र मोहन झा, अरुण कुमार ने मुकेश के चित्र पर माल्यार्पण किया. इस दौरान मुकेश गीत गाये गये.
तबले पर सुधीर कुमार, गिटार पर स्वराज राय, वायलिन पर अरुप रक्षित, हारमोनियम पर अमरजी सिन्हा ने संगति की. मंच संचालन ‘युगसूत्र’ संस्था के निदेशक बिमल सहाय ने किया. मौके पर रंगकर्मी शंभु झा, गायत्री सहाय, रीना सिन्हा, प्रतीक, आकृति, उत्कर्ष सहित काफी संख्या में संगीत प्रेमी उपस्थित थे.