एसपी ने सुनी लोगों की समस्या
बोकारो: सेक्टर 12 स्थित पुलिस लाइन के कार्यालय में सोमवार को एसपी ए विजया लक्ष्मी ने जनता दरबार लगाया. इसमें लगभग 50 से अधिक लोगों ने अपनी समस्याओं से एसपी को अवगत कराया. मौके पर शहरी क्षेत्र के सभी थाना के पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. एसपी ने जनता दरबार के दौरान आम लोगों की कानून […]
बोकारो: सेक्टर 12 स्थित पुलिस लाइन के कार्यालय में सोमवार को एसपी ए विजया लक्ष्मी ने जनता दरबार लगाया. इसमें लगभग 50 से अधिक लोगों ने अपनी समस्याओं से एसपी को अवगत कराया. मौके पर शहरी क्षेत्र के सभी थाना के पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
एसपी ने जनता दरबार के दौरान आम लोगों की कानून सम्मत परेशानियों को संबंधित क्षेत्र के पुलिस पदाधिकारी को सौंपा. आगामी एक माह के भीतर जांच कर फरियादी को न्याय दिलाने का निर्देश दिया.
एसपी ने गत एक माह पूर्व आम लोगों द्वारा दी गयी आवेदन के जांच प्रतिवेदन के बारे में भी जानकारी ली. आवेदन देने वाले फरियादियों से पूछा कि वह पुलिस कार्रवाई से संतुष्ट हैं या नहीं. सभी लोगों ने पुलिस द्वारा की गयी जांच पर संतुष्टि जतायी. कई मामले जमीन विवाद के भी थे. इस तरह के मामले में पुलिस ने जांच कर चास एसडीओ को कार्रवाई के लिये अग्रसारित कर दिया है. जमीन संबंधी मामलों के कुछ शिकायतकर्ता पुलिस जांच से संतुष्ट नहीं थे. इस कारण एसपी ने इस तरह के मामले को अनुमंडलाधिकारी के पास भेजने का निर्देश दिया.