हरिलाल बने झामुमो जिलाध्यक्ष

बोकारो: हरिलाल हांसदा झामुमो बोकारो जिलाध्यक्ष बनाये गये हैं. जयनारायण महतो जिला सचिव मनोनीत किये गये हैं. सोमवार को केंद्रीय समिति ने बोकारो सहित कई जिलों के अध्यक्ष व सचिव की सूची जारी की. झामुमो बोकारो महानगर अध्यक्ष मंटू यादव ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष हरिलाल हांसदा व सचिव जयनारायण महतो को बधाई दी है. बोकारो जिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2015 8:15 AM
बोकारो: हरिलाल हांसदा झामुमो बोकारो जिलाध्यक्ष बनाये गये हैं. जयनारायण महतो जिला सचिव मनोनीत किये गये हैं. सोमवार को केंद्रीय समिति ने बोकारो सहित कई जिलों के अध्यक्ष व सचिव की सूची जारी की. झामुमो बोकारो महानगर अध्यक्ष मंटू यादव ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष हरिलाल हांसदा व सचिव जयनारायण महतो को बधाई दी है. बोकारो जिला बनने के बाद झामुमो के अध्यक्ष व सचिव पहली बार बदले हैं. अब तक जिलाध्यक्ष की कुरसी पर लालू सोरेन का कब्जा था. लोकसभा चुनाव के दौरान लालू सोरेने के टीएमसी में जाने के बाद से जिलाध्यक्ष का पद खाली था. सचिव के पद पर अब तक बेनीलाल महतो का ही कब्जा रहा. पहली बार दोनों पदों पर नये चेहरे आये हैं.
नहीं बन सकी थी सहमति : पांच अप्रैल को झामुमो बोकारो जिलाध्यक्ष व सचिव के चयन लिए सेक्टर-1 स्थित हंस रिजेंसी में हुई पार्टी प्रतिनिधियों की बैठक हंगामा, हाथापाई व हो-हल्ला के भेंट चढ़ गयी थी. जिलाध्यक्ष व सचिव के नाम पर आपस में सहमति नहीं बन सकी थी. अंतत: मामले को केंद्रीय समिति के हवाले कर दिया गया था.
ये थे जिलाध्यक्ष की दौड़ में
झामुमो बोकारो जिलाध्यक्ष के लिए तीन मंटू यादव, बेनीलाल महतो व हरिलाल हांसदा व सचिव पद के लिए जयनारायण महतो सहित सात उम्मीदवार मैदान में थे. मंटू यादव ने कहा : नये जिलाध्यक्ष व सचिव की टीम के नेतृत्व में संगठन और सशक्त होगा.

Next Article

Exit mobile version