पांच बीडीओ का वेतन स्थगित
बोकारो: बोकारो डीसी उमाशंकर सिंह ने सोमवार को जिला समन्वय समिति की बैठक में योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान डीसी ने पूर्व में प्रखंडवार हुई समीक्षा के बाद अब तक हुई प्रगति की समीक्षा की. इसमें पाया गया कि मनरेगा के तहत एक्टिव वर्कर का आधार सीडिंग मात्र 81 प्रतिशत ही पूर्ण हुआ है. […]
बोकारो: बोकारो डीसी उमाशंकर सिंह ने सोमवार को जिला समन्वय समिति की बैठक में योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान डीसी ने पूर्व में प्रखंडवार हुई समीक्षा के बाद अब तक हुई प्रगति की समीक्षा की. इसमें पाया गया कि मनरेगा के तहत एक्टिव वर्कर का आधार सीडिंग मात्र 81 प्रतिशत ही पूर्ण हुआ है.
यह दिये गये लक्ष्य से काफी कम है. इसके लिए डीसी ने बेरमो, कसमार, चंदनकियारी, चास व पेटरवार के बीडीओ का वेतन स्थगित करने का निर्देश दिया है. इसके अलावा कसमार प्रखंड के तीन पंचायत में 70 प्रतिशत से कम लेबर बजट खर्च हुआ है. इस पर डीसी ने तीन पंचायत मंजूरा, हिसिम व सोनपुरा के रोजगार सेवक से स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया. वहीं जरीडीह पंचायत में 70 प्रतिशत के बजाय मात्र 55 प्रतिशत ही खर्च होने के लिए बीडीओ को फटकार लगायी. वहीं बीडीओ को रोजगार सेवकों से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया.
अब तक 55.74 करोड़ हुआ है खर्च
मनरेगा में अब तक जिला में 55.74 करोड़ की राशि खर्च हुई है. वित्तीय वर्ष 2014-15 में 54.54 करोड़ रुपया खर्च हुआ है. वहीं वित्तीय वर्ष 2015-16 में अब तक 1.20 करोड़ खर्च हुआ है. इसके तहत 1815 योजनाओं को पूर्ण किया गया है.