मासिक लोक अदालत में 3,940 मामलों का निष्पादन
मासिक लोक अदालत में 3,940 मामलों का निष्पादन
तेनुघाट. तेनुघाट व्यवहार न्यायालय में शनिवार को मासिक लोक अदालत का आयोजन किया गया. इसमें बिजली विभाग और एनआइ एक्ट (चेक बाउंस) से संबंधित 3,940 मामलों का निष्पादन किया गया. लगभग 46 लाख रुपया समझौता राशि के रूप में वसूल किया गया. मामलों की सुनवाई के लिए तीन बेंचों का गठन किया गया था. पहले बेंच में जिला जज द्वितीय सूर्य मणि त्रिपाठी व अधिवक्ता देवदत तिवारी, दूसरे बेंच में एसडीजेएम रश्मि अग्रवाल व अधिवक्ता उमेश प्रसाद तथा तीसरे बेंच में प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी शिवराज मिश्रा व अधिवक्ता नरेश चंद्र ठाकुर थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है