..फिर रुका गरगा पुल का निर्माण
बोकारो. गरगा पुल के लिए विधायक, डीसी से लेकर आम जन तक परेशान हैं. वहीं गरगा पुल निर्माण में आने वाली बाधाएं समाप्त होने का नाम नहीं ले रही है. कभी एचएससीएल, कभी एनएच की उदासीनता के कारण लगभग दो वर्ष में मात्र 51 प्रतिशत ही पुल निर्माण हो सका है. अब मशीन खराबी के […]
बोकारो. गरगा पुल के लिए विधायक, डीसी से लेकर आम जन तक परेशान हैं. वहीं गरगा पुल निर्माण में आने वाली बाधाएं समाप्त होने का नाम नहीं ले रही है. कभी एचएससीएल, कभी एनएच की उदासीनता के कारण लगभग दो वर्ष में मात्र 51 प्रतिशत ही पुल निर्माण हो सका है. अब मशीन खराबी के कारण ढलाई बंद हो गयी है.
क्या है मामला : एनएच के निर्देशानुसार 12 अप्रैल को गरगा पुल के पी1 व पी 2 के स्लैब की ढलाई हो रही थी. इसी दौरान मिक्सर मशीन में खराबी आ गयी. एचएससीएल ने विशेषज्ञों से राय लेने के बाद मैनुअली स्लैब की ढलाई की. एनएच के कार्यपालक अभियंता ने गुणवत्ता को लेकर कार्य बंद करा दिया.
पूर्व में उजागर हो चुकी है समन्वय की कमी : तत्कालीन डीसी उमाशंकर सिंह द्वारा गठित कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में एचएससीएल व एनएच के बीच तालमेल का घोर अभाव बताया था. पुल के निर्माण में देरी का महत्वपूर्ण कारणों में यह एक थी.
31 मई तक मिला समय : पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव राजबाला वर्मा ने गरगा पुल निर्माण के लिए एचएससीएल को 31 मई तक का समय दे दिया है. बताते चले कि विभाग ने ससमय कार्य पूरा नहीं करने के कारण एक बार एचएससीएल का टेंडर भी रद्द किया था. उसके बाद पुल निर्माण पूर्ण करने के लिए दो बार समय दिया चुका है.
गरगा पुल का निरीक्षण किया था. इसके लिए पहले एनएच के पदाधिकारियों के साथ बातचीत करूंगा. उसके बाद एचएससीएल से बात की जायेगी. महत्वपूर्ण योजना है. इसमें विलंब कतई बरदाश्त नहीं किया जायेगा.
मनोज कुमार, डीसी, बोकारो
मनोज कुमार, डीसी, बोकारो