कोयला मंत्रालय के अपर सचिव से मिले समरेश

बोकारो : झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री सह बोकारो के पूर्व विधायक समरेश सिंह ने नयी दिल्ली में कोयला मंत्रलय के अपर सचिव एके दुबे से शुक्रवार को मुलाकात की. श्री सिंह ने पर्वतपुर के मामले पर श्री दुबे को एक स्मार पत्र सौंपा. कहा : पर्वतपुर खदान को बीसीसीएल तुरंत चालू करे. वहां कार्यरत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2015 9:13 AM
बोकारो : झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री सह बोकारो के पूर्व विधायक समरेश सिंह ने नयी दिल्ली में कोयला मंत्रलय के अपर सचिव एके दुबे से शुक्रवार को मुलाकात की. श्री सिंह ने पर्वतपुर के मामले पर श्री दुबे को एक स्मार पत्र सौंपा.
कहा : पर्वतपुर खदान को बीसीसीएल तुरंत चालू करे. वहां कार्यरत 2500 मजदूरों को रोल पर डाले. श्री सिंह ने कहा कि जब तक यह नहीं होता, तब तक खदानों की सुरक्षा का भार स्थानीय रैयतों को सौंपा जाये. इसमें देर होने से कभी भी भीषण दुर्घटना हो सकती है. श्री सिंह ने पंप हाउस, पावर हाउस, सब स्टेशन जैसे आवश्यक सेवा का काम वहीं के मजदूरों से कराने की मांग की.
श्री सिंह ने नयी दिल्ली से दूरभाष पर ‘प्रभात खबर’ को बताया : श्री दुबे ने सभी मांग पर सात दिनों के अंदर लिखित जवाब देने का आश्वासन दिया. साथ ही बीसीसीएल के आवश्यक निर्देश देने की बात कही. अपर सचिव से मिलने वाले प्रतिनिधि मंडल में कृपानाथ मुखर्जी, संजय राय, मदन मांझी, सर्वानंद ओझा, अधिवक्ता विवेक कुमार सिंह शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version