सीबीएसइ के स्टूडेंट्स अब खुद कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन

बोकारो. सीबीएसइ स्कूलों के स्टूडेंट्स अब सीधे अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे. इसके लिए अब उन्हें स्कूल के ऊपर निर्भर नहीं होना पड़ेगा. एक बार रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद उन्हें एक कोड नंबर मिलेगा, जिसकी मदद से स्टूडेंट्स को आगे परीक्षा संबंधित अपडेट बोर्ड की ओर से सीधे मिलते रहेंगे. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2015 8:00 AM
बोकारो. सीबीएसइ स्कूलों के स्टूडेंट्स अब सीधे अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे. इसके लिए अब उन्हें स्कूल के ऊपर निर्भर नहीं होना पड़ेगा.

एक बार रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद उन्हें एक कोड नंबर मिलेगा, जिसकी मदद से स्टूडेंट्स को आगे परीक्षा संबंधित अपडेट बोर्ड की ओर से सीधे मिलते रहेंगे. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसइ) की ओर से यह व्यवस्था इस सेशन से शुरू की जा रही है. नौवीं और 11वीं के रजिस्ट्रेशन के लिए स्टूडेंट्स को अब स्कूल पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं होगी.

रजिस्ट्रेशन फॉर्म में भी किया गया है बदलाव
सीबीएसइ ने इस सेशन से रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने में परिवर्तन किया है. जून में सीबीएसइ स्कूलों में नौवीं औऱ 11वीं के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होती है. इस बार स्टूडेंट्स स्कूल कोड और पासवर्ड लेकर खुद ही एलओसी (लिस्ट ऑफ कैंडिडेंट्स) में रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकेंगे. इसके बाद सीबीएसइ स्टूडेंट को एक कोड नंबर देगा. इससे स्टूडेंट्स अपनी एकेडेमिक की जानकारी बोर्ड से सीधे ले पायेंगे. नौवीं और 11वीं में रजिस्ट्रेशन के समय स्टूडेंट्स के सारे डिटेल्स ( नाम, पता, मोबाइल नंबर आदि) लिये जाते हैं.

Next Article

Exit mobile version