Loading election data...

Bokaro Crime News: बीएस सिटी थाना क्षेत्र में अपराध की योजना बनाते हथियार के साथ 4 गिरफ्तार

बोकारो स्टील सिटी में पुलिस ने 4 युवकों को गिरफ्तार किया है. ये लोग बीएस सिटी थाना क्षेत्र में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे.

By Mithilesh Jha | April 1, 2024 7:03 PM

बोकारो स्टील सिटी थाना क्षेत्र के दुंदीबाद स्थित माडी पट्टी से सोमवार (1 अप्रैल) को 4 युवकों को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि ये लोग क्षेत्र में अपराध की योजना बना रहे थे. इसी दौरान सिटी डीएसपी आलोक रंजन की टीम ने हथियार के साथ इन्हें गिरफ्तार कर लिया. सिटी डीएसपी ने यह जानकारी दी.

बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे 4 युवक

सिटी डीएसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पत्रकारों को बताया कि चारों युवक किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. इसकी सूचना एसपी पूज्य प्रकाश को मिली. एसपी ने सिटी डीएसपी आलोक रंजन को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

  • एसपी के निर्देश पर सिटी डीएसपी के नेतृत्व में चला अभियान
  • 4 थाना की पुलिस टीम ने पकडा अपराधियों के साथ
  • लोडेड देशी रिवाल्वर, लोडेड देशी कट्टा, 4 कारतूस बरामद

बीएस सिटी थाना में डीएसपी ने प्रेस को किया संबोधित

डीएसपी आलोक रंजन ने सोमवार को बोकारो स्टील सिटी (बीएस सिटी) थाना में पत्रकारों को बताया कि 4 थाना बीएस सिटी, सेक्टर 12, सेक्टर 10 व पिंड्राजोरा थाना की पुलिस की एक टीम बनायी गयी. टीम ने दुदीबाद में धावा बोलकर छापेमारी की. छापेमारी टीम ने अपराधियों को एक लोडेड देशी रिवॉल्वर व एक लोडेड देशी कट्टा, 4 गोली के साथ धर दबोचा. सभी को चास जेल भेज दिया गया है.

गिरफ्तार अपराधियों में शिवा का है आपराधिक रिकॉर्ड

गिरफ्तार अपराधियों के नाम दुंदीबाद माडी पट्टी निवासी शिवा कुमार (25 वर्ष), धर्मेंद्र यादव (19 वर्ष), पंकज कुमार (19 वर्ष), आनंद कुमार (27 वर्ष) हैं. इसमें शिवा कुमार का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है. वह बीएस सिटी थाना क्षेत्र में चार बार वारदात को अंजाम दे चुका है.

Also Read : बिहार का सरगना, झारखंड में करवा रहा साइबर ठगी, बोकारो से 16 गिरफ्तार

2 बार जेल जा चुका है शिवा कुमार

पुलिस ने बताया कि शिवा कुमार वर्ष 2017 में एक, वर्ष 2019 में एक व वर्ष 2020 में 2 बार जेल जा चुका है. गिरफ्तार युवकों के पास से एक देशी रिवॉल्वर (सिक्सर), एक देशी कट्टा, चार कारतूस बरामद हुए हैं.

Also Read : VIDEO: बोकारो में महिलाओं से सोने की चेन छिनतई करने वाले दो अपराधी गिरफ्तार

छापेमारी दल में शामिल पुलिस अधिकारी

  • बीएस सिटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास
  • सेक्टर 12 थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र सिंह
  • सेक्टर छह थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ढेना किस्कू
  • पिंड्राजोरा थाना प्रभारी रवींद्र कुमार
  • पुलिस अवर निरीक्षक प्रभात कुमार
  • पुलिस अवर निरीक्षक गुलटन मिस्त्री
  • पुलिस अवर निरीक्षक माहती बोयपाई
  • पुलिस अवर निरीक्षक कुलदीप कुमार राम
  • पुलिस अवर निरीक्षक शैलेंद्र पासवान
  • आरक्षी सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह
  • आरक्षी केदार दास
  • आरक्षी विजय कुमार सिंह
  • आरक्षी राजीव कुमार
  • आरक्षी योगेंद्र कुमार रजक
  • आरक्षी प्रफुल्ल कुमार मंडल
  • आरक्षी सुधीर हेम्ब्रम

Next Article

Exit mobile version