बोकारो जनरल अस्पताल में जल्द उपलब्ध होंगे 40 नये ICU बेड, मरीजों को मिलेगी कई अन्य सुविधाएं
बोकारो जनरल अस्पताल में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा के लिए नई सुविधाएं जोड़ी जा रही है. मरीजों के लिए जल्द 40 नये ICU बेड की सुविधा मिलेगी, वहीं अस्पताल सूचना प्रणाली का जल्द ट्रायल होगा. साथ ही तीन अत्याधुनिक होल्टर मशीन और दो कार्डियक डिफिब्रिलेटर मशीन की सुविधा भी उपलब्ध होगी.
Jharkhand news: गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा के लिए बोकारो जनरल अस्पताल (Bokaro General Hospital-BGH) में नयी सुविधाएं जोड़ी जा रही है. 40 नये ICU बेड अस्पताल में जल्द उपलब्ध हो जाएंगे. अस्पताल सूचना प्रणाली ( Hospital Information System) विकसित किया जा रहा है. इसके माध्यम से ऑनलाइन अपॉइंटमेंट, रिपोर्ट, बिल एवं मरीज के स्वास्थ्य की स्थिति भी मोबाइल ऐप और क्यूआर कोड के माध्यम से प्राप्त की जा सकेगी. यह सिस्टम लगभग तैयार हो चुका है. इसका जल्द ही ट्रायल किया जायेगा. CCU और MICU में सेंट्रल मॉनिटरिंग सिस्टम के साथ 30 मल्टीपारा कार्डियक मॉनिटर्स की सुविधा है.
पांच एडल्ट वेंटिलेटर और चार एडवांस्ड पेडियाट्रिक वेंटिलेटर की सुविधा जल्द
स्टेट ऑफ आर्ट फुली ऑटोमेटेड लॉन्ड्री कमीशनिंग के अंतिम चरण में है. पांच एडल्ट वेंटिलेटर और चार एडवांस्ड पेडियाट्रिक (शिशु चिकित्सा) वेंटिलेटर जल्द उपलब्ध होगी. साथ ही और 10 और हाइ एंड वेंटिलेटर मंगाये जा रहे हैं. एमजी हॉल-एक को CCU के मरीजों के लिए वेटिंग रूम के रूप में विकसित किया जा रहा है और पूरी तरह से वातानुकूलित वेटिंग एरिया के तौर पर डेवलप किया जा रहा है. सुश्रुत वार्ड (वार्ड- 01A) के विस्तार के रूप में वार्ड 5-A का पूर्ण एसी के साथ नवीनीकरण अपने अंतिम चरण में है और आने वाले एक महीने में इस सुविधा के चालू होने की संभावना है.
धनवंतरी वार्ड-चार में टेलीविजन की सुविधा, इमरजेंसी वार्ड में 10 बेड सह शिफ्टिंग ट्रॉली
बीजीएच में तीन अत्याधुनिक होल्टर मशीन और दो कार्डियक डिफिब्रिलेटर मशीन की सुविधा उपलब्ध है. पैथोलॉजी विभाग में लेटेस्ट जेनेरेशन का बायो केमिकल एनालाइज़र मशीन लगाया गया है. 128 स्लाइस हाई एंड स्पाइरल सीटी स्कैन की सुविधा उपलब्ध है. जो हियर सीटी एंजियोग्राम करने में भी सक्षम है. अस्पताल कर्मचारियों के लिए पार्किंग क्षेत्र का नवीनीकरण किया गया है. इमरजेंसी वार्ड में 10 बेड सह शिफ्टिंग ट्रॉली उपलब्ध करायी गयी है. 100 नये सामान्य बेड हाल ही में उपलब्ध करा दिये गये हैं. धनवंतरी वार्ड-चार (बीएसएल अधिकारियों के लिए प्राइवेट वार्ड) में टेलीविजन की सुविधा है.
Also Read: गुमला के बोराडीह जंगल का सर्वे करने पहुंचे 3 वनकर्मियों को ग्रामीणों ने बनाया घंटों बंधक, दी चेतावनी
प्रतिदिन स्वच्छता और BMW प्रबंधन की निगरानी : PSI में उल्लेखनीय सुधार हुआ
अस्पताल में गठित विशेष समिति प्रतिदिन स्वच्छता और बीएमडब्ल्यू प्रबंधन की निगरानी कर रही है. जिसके परिणामस्वरूप रोगी संतुष्टि सूचकांक (Patient Satisfaction Index-PSI) में उल्लेखनीय सुधार हुआ है. इसमें बेहतरी का प्रयास जारी है. बोकारो जेनरल अस्पताल न केवल बीएसएल कर्मचारियों और उनके आश्रितों की चिकित्सा सुविधा के लिए समर्पित है, बल्कि पूरे बोकारो जिले में सबसे भरोसेमंद स्वास्थ्य सुविधा है. बोकारो के अलावा यह अस्पताल पड़ोसी जिला और बोकारो के जन सामान्य के लिए भी सेवा प्रदान कर रहा है. कोविड महामारी के दौरान बीजीएच द्वारा प्रदान की गई सेवा को सर्वत्र सराहा गया.
प्रति दिन औसत 2200 मरीज ओपीडी आते है, 70-80 रोगियों का इनडोर एडमिशन
बीजीएच में प्रतिदिन औसत 2200 मरीज ओपीडी आते हैं. प्रतिदिन 70-80 रोगियों का इनडोर एडमिशन होता है. (वार्षिक लगभग 35000 इनडोर एडमिशन). 50% से अधिक इनडोर एडमिशन लेने वाले मरीज नन-बीएसएल हैं, जो बीजीएच पर उनके विश्वास और विश्वास को दर्शाता है. बीजीएच के क्रिटिकल केयर यूनिट की औसत टर्नओवर 200-250 मरीज प्रतिमाह है. लैप्रोस्कोपिक गॉल ब्लैडर सर्जरी, एक्सप्लोरेटरी लैपरोटॉमी, मास्टेक्टॉमी, हर्निया सर्जरी, एपेंडिसेक्टॉमी, हाइड्रोसील, सिजेरियन, यूटेरस सर्जरी, जटिल फ्रैक्चर सर्जरी, जॉइंट रिप्लेसमेंट, ब्रेन एंड स्पाइन सर्जरी, बर्न एंड रिकंस्ट्रक्टिव सर्जरी आदि सहित अधिकांश बड़ी और छोटी सर्जरी यहां बड़ी संख्या में की जाती हैं.
बीजीएच को सात ब्रॉड विशिष्टताओं में स्नातकोत्तर शिक्षण के लिए मान्यता प्राप्त
बीजीएच को सात ब्रॉड विशिष्टताओं में स्नातकोत्तर शिक्षण के लिए मान्यता प्राप्त है. सालाना 34 विभिन्न विशिष्टताओं में स्नातकोत्तर छात्र अखिल भारतीय प्रतियोगिता – नीट के माध्यम से प्रवेश प्राप्त करते हैं. स्नातकोत्तर उत्तीर्ण छात्रों में से कई हर साल सुपरस्पेशलिटी पाठ्यक्रमों के लिए प्रतिस्पर्धा में भी सफलता पाते हैं. हर साल की तरह इस साल भी बीजीएच के मेडिसिन डीएनबी में से चार उत्तीर्ण छात्रों को प्रतिष्ठित संस्थान जैसे एस्कॉर्ट्स, पीजीआई चंडीगढ़, सर गंगा राम अस्पताल नई दिल्ली, राम मनोहर लोहिया, अस्पताल नई दिल्ली में कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, गैस्ट्रो-एंटरोलॉजी में सुपर स्पेशलिटी पाठ्यक्रमों के लिए मौका मिला है.
विशेषज्ञों, चिकित्सा अधिकारियों, नर्सों और पैरा-मेडिकल स्टाफ की कमी को दूर करने का प्रयास
बीजीएच अपनी स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए विशेषज्ञों, चिकित्सा अधिकारियों, नर्सों और पैरा-मेडिकल स्टाफ की कमी को दूर करने के लिए भी लगातार प्रयास कर रहा है. अस्पताल अपने मरीजों के लिए चिकित्सा, सर्जरी, हड्डी रोग, प्रसूति और स्त्री रोग, शिशु रोग, क्रिटिकल केयर और सुपरस्पेशलिटी – न्यूरो-सर्जरी और बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी, नेफ्रोलॉजी और पेडियाट्रिक सर्जरी जैसी सभी विशेषताओं में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा लगातार उपलब्ध करा रहा है.
रिपोर्ट : सुनील तिवारी, बोकारो.