19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

40 प्लस व्यक्ति अनिवार्य रूप से कराएं बीपी व शुगर जांच : डॉ श्रवण

रोटरी क्लब चास ने लगाया स्वास्थ्य जांच शिविर, 42 लोगों की हुई जांच

बोकारो. रोटरी क्लब चास की ओर से सांई कंप्यूटर सेंटर, जोधाड़ीह मोड में पीपीएच स्वास्थ्य अभियान के तहत शुगर, ब्लड प्रेशर, वजन, हाइट व पल्स जांच शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के संयोजक डॉ श्रवण ने कहा कि प्रत्येक नागरिक को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना कर्तव्य है. भारत में बड़ी संख्या में व्यक्ति शुगर से ग्रसित होता है, पर उन्हें पता नहीं होता, क्योंकि वह समय पर जांच नहीं करवाते हैं. 40 वर्ष और ऊपर के सभी व्यक्तियों को अनिवार्य रूप से साल में कम से कम दो बार रेगुलर बीपी व शुगर की जांच करवाते रहना चाहिए. यह बहुत जरूरी है. शिविर में कुल 42 लोगों के शुगर, ब्लड प्रेशर, वजन व पल्स की जांच की गयी. इनमें से कई लोगों को शुगर व ब्लड प्रेशर पाया गया.

महामारी की तरह फैल रही बीमारी : अशोक तनेजा

मुख्य अतिथि चेंबर के पूर्व अध्यक्ष अशोक तनेजा ने कहा कि शुगर और ब्लड प्रेशर की बीमारी महामारी की तरह फैल रही हैं. यदि लंबा और सुखी जीवन जीना है, तो दोनों बीमारियों पर कंट्रोल करना होगा. डॉ रविकांत ने कहा कि मधुमेह और उच्च रक्तचाप को कभी जड़ से खत्म नहीं किया जा सकता. नियमित रूप से दवाइयां लेकर हम इन्हें कंट्रोल में कर सकते हैं.

जीवन क्रिया में बदलाव के कारण स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर : पूजा

रोटरी चास की अध्यक्ष पूजा बैद ने कहा कि स्वास्थ्य ही हमारी असली पूंजी है. वर्तमान में हमारे जीवन शैली में इतना परिवर्तन आ गया है कि जीवन क्रिया में बदलाव के कारण हमारे स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है. चास रोटरी की सचिव डिंपल कौर ने कहा कि स्वास्थ्य के प्रति हमें सजग रहना होगा. रोटरी का स्वास्थ्य अभियान जारी रहेगा. कार्यक्रम को सफल बनाने में बिनोद चोपड़ा, संजय रस्तोगी, शिवानी तनेजा, शैल रस्तोगी, जेड खान, शाहिद अंसारी का योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें