ओएनजीसी गैस प्वाइंट पर लगी आग में 400 पाइप जले
अग्निशमन दस्ते ने आग पर काबू पाया
चंदनकियारी. चंदनकियारी प्रखंड के महाल स्थित ओएनजीसी गैस प्वाइंट पर रखे पाइप के ढेर में शनिवार की दोपहर आग लग गयी. घटना में 400 पाइप जल गये. अग्निशमन दस्ते ने आग पर काबू पाया. जानकारी मिलने पर घटनास्थल पर ओएनजीसी के पदाधिकारी पहुंचे. गैस प्वाइंट गांव से काफी दूर जंगल में स्थित है. इस कारण बड़ी घटना टल गयी. आग की लपटें व धुआं देख आसपास के दर्जनों गांवों के लोग दहशत से भर गये. उनमें अफरातफरी मच गयी. ग्रामीणों के अनुसार, अगल-बगल के जंगलों में लगी आग की लपटें धीरे-धीरे गैस प्वाइंट तक पहुंच गयीं. जहां पाइप रखे गये थे, उनमें आग लग गयी. गैस के आउटपुट पाइप पर आग लगने से बड़ी दुघर्टना हो सकती थी. टीम ने अगलगी स्थल का लिया जायजा बोकारो. स्वास्थ्य एवं पर्यावरण संरक्षण संस्थान की टीम ने शनिवार को बालीडीह गरगा डैम के पास जंगल क्षेत्र में लगी आग की स्थिति का जायजा लिया. नेतृत्व महासचिव शशि भूषण ओझा ‘मुकुल’ ने किया. अगलगी की सूचना वाट्सएप के माध्यम इस्पात संयंत्र के अधिकारी व डीएफओ बोकारो को दी गयी और आग को जल्द बुझाने का आग्रह किया. टीम में संस्थान के सचिव बबलू पांडेय, सलाहकार विष्णु शंकर मिश्र, राजेश्वर द्विवेदी, नशामुक्ति संयोजक लक्ष्मण शर्मा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है