नक्सलवाद से राज्य बेहाल : डॉ राजीव
बोकारो: नक्सलवाद व घुसपैठ से राज्य बेहाल है. दोनों समस्या का समाधान निकालना जरूरी है. यह कहना है अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव कुमार का. वह रविवार को सशिविमं-3 में परिषद के दो दिवसीय प्रदेश कार्यकारिणी बैठक के समापन सत्र को संबोधित कर रहे थे. डॉ राजीव ने कहा : बंग्लादेशी […]
बोकारो: नक्सलवाद व घुसपैठ से राज्य बेहाल है. दोनों समस्या का समाधान निकालना जरूरी है. यह कहना है अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव कुमार का. वह रविवार को सशिविमं-3 में परिषद के दो दिवसीय प्रदेश कार्यकारिणी बैठक के समापन सत्र को संबोधित कर रहे थे. डॉ राजीव ने कहा : बंग्लादेशी घुसपैठ से जो हाल असम व पश्चिम बंगाल का हुआ है, आने वाले दिन में सरकार की बेरुखी से झारखंड का होगा.
नारी व नदी को बचाना होगा : डॉ राजीव ने कहा : नारी की स्थिति समाज में जितनी गिरेगा, समाज का स्तर भी उसी अनुपात में गिरेगा. नारी की तरह जीवन देने वाली नदियों पर भी अतिक्रमण हो रहा है. इससे उनके अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है. इसके निदान के लिए परिषद संघर्ष करेगी.
शिक्षा के व्यवसायीकरण व स्कॉलरशिप के नाम पर हो रही लूट को रोकने के लिए कोचिंग रेगुलेशन एक्ट बनाने की जरूरत है. कहा : मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री से मिल कर मांग का ज्ञापन सौंपा जायेगा. परिषद के प्रदेश मंत्री राजेश साह ने कहा : परिषद की हर इकाई पौधारोपण, ब्लड डोनेशन कैंप, सिंचाई की व्यवस्था, स्थानीय नीति, भ्रष्टाचार, पर्यावरण सुरक्षा जैसे नौ मुद्दों पर काम करेगी. क्षेत्रीय संगठन मंत्री गोपाल शर्मा ने भी संबोधित किया. बैठक में आगामी पांच साल के कार्यक्रम पर चर्चा की गयी व प्रतिनिधियों को कार्यभार सौंपा गया.