19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निजी स्कूलों की मनमानी नहीं चलेगी : शिक्षा मंत्री

आरटीइ नहीं मानने वाले स्कूलों पर होगी सख्त कार्रवाई बोकारो : निजी स्कूलों की मनमानी नहीं चलेगी. री-एडमिशन व डेवलपमेंट चार्ज के नाम पर वसूली करने वाले स्कूलों पर कार्रवाई की जायेगी. हर जिले के डीसी को इस संदर्भ में आदेश दिया गया है. शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने सोमवार को बोकारो क्लब में […]

आरटीइ नहीं मानने वाले स्कूलों पर होगी सख्त कार्रवाई

बोकारो : निजी स्कूलों की मनमानी नहीं चलेगी. री-एडमिशन व डेवलपमेंट चार्ज के नाम पर वसूली करने वाले स्कूलों पर कार्रवाई की जायेगी. हर जिले के डीसी को इस संदर्भ में आदेश दिया गया है.

शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने सोमवार को बोकारो क्लब में पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी. यदि किसी स्कूल ने चार्ज लिया है, तो वह पैसा मासिक ट्यूशन फी में एडजस्ट करेगा. हर स्कूल में राइट टू एजुकेशन के तहत 25 फीसदी बीपीएल बच्चों का नामांकन भी होगा. कोडरमा, रांची, हजारीबाग व गोड्डा जिला के डीसी इस मामले में कार्रवाई कर रहे हैं. निजी स्कूलों की मनमानी रोकने के लिए सरकार कटिबद्ध है.

यदि कोई निजी स्कूल आदेश मानने से इनकार करता है, तो इसकी लिखित सूचना व साक्ष्य सीधे शिक्षा मंत्रलय को भेजे. उस पर फौरन कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि पिछली शिक्षा नीति में कई खामियां हैं, जिसे दूर करने के लिए नयी शिक्षा नीति जल्दी ही बनेगी.

रांची : झारखंड विकास छात्र मोर्चा के सदस्यों ने निजी स्कूलों द्वारा मनमानी फीस वृद्धि, डेवलपमेंट आदि के नाम पर अत्यधिक शुल्क लेने के विरोध में अलबर्ट एक्का चौक के निकट कैंडल मार्च निकाला. सरकार से मांग की कि इस विषय पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाये. इस मौके पर मोर्चा के अध्यक्ष सुरेश कुमार, सोहन महतो, अमन तिवारी, अभिषेक, रोहित व अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें