बोकारो: सेक्टर 11 सी का एक 17 वर्षीय किशोर पड़ोस में रहने वाली एक 15 वर्षीया छात्र का शादी का प्रलोभन देकर व डरा धमका कर गत आठ माह से यौन शोषण कर रहा था. दोनों के पिता बोकारो इस्पात संयंत्र के सीआइएसएफ कर्मचारी हैं. घटना की भनक पाकर लड़की के पिता व बहन हरला थाना पहुंचे. उन्होंने थानेदार को घटना की जानकारी दी.
बालिका गयी घर, किशोर गया रिमांड होम : पुलिस ने सेक्टर चार स्थित एक बंद पड़े कोचिंग सेंटर में छापामारी कर लड़की को बरामद कर लिया. बाद में लड़का भी पकड़ा गया. न्यायिक हिरासत में लड़के को चास स्थित बाल सुधार गृह भेज दिया गया. लड़की का बयान पुलिस ने अदालत में दर्ज कराया. इसके बाद उसे पिता के हवाले कर दिया. दोनों स्थानीय एक सीबीएसइ विद्यालय के ग्यारहवीं कक्षा के छात्र व छात्र हैं. दोनों का आवास सेक्टर ग्यारह सी में अगल-बगल है.
दिल्ली जाने की बात कह भाग गया किशोर : शुक्रवार की शाम जब लड़की स्कूल से छुट्टी के बाद बाहर निकली तो उक्त लड़का गेट पर मिला. बहला-फुसला कर लड़की को सेक्टर चार स्थित एक बंद पड़े कोचिंग सेंटर की चहारदीवारी के अंदर ले गया और डरा-धमका कर शारीरिक संबंध बनाया. इसके बाद लड़के ने कहा की वह दिल्ली ले जाकर उससे शादी कर लेगा. लड़की को चहारदीवारी के अंदर रहने की हिदायत देकर पैसा व कपड़ा लाने की बात कह वह चला गया. कई घंटे के बाद भी वह नहीं लौटा. इधर स्कूल से घर पहुंचने में घंटों देर होने पर लड़की के पिता व बहन उसकी तलाश करते हुए हरला थाना पहुंचे. लड़की ने भी अपने मोबाइल फोन से परिजनों को सूचना दी. इसके बाद परिजनों के साथ पुलिस पदाधिकारियों ने छापामारी कर लड़की को बरामद कर लिया. इस घटना से इलाके के लोग भौंचक्क हैं.