वार्ड पांच : क्षेत्र शहरी, लेकिन सुविधाएं गांव जितनी भी नहीं

चास: चास नगर परिषद का कार्यकाल पूरा होने को है, लेकिन इसके बाद भी स्लम बहुल वार्ड नंबर पांच की दिशा व दशा में कोई बदलाव नहीं आया है. उल्लेखनीय है कि गत पांच वर्षो में इस वार्ड में विकास के नाम पर तकरीबन 45 लाख रुपये खर्च किये गये हैं. इसके बाद भी वार्ड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2015 7:29 AM

चास: चास नगर परिषद का कार्यकाल पूरा होने को है, लेकिन इसके बाद भी स्लम बहुल वार्ड नंबर पांच की दिशा व दशा में कोई बदलाव नहीं आया है. उल्लेखनीय है कि गत पांच वर्षो में इस वार्ड में विकास के नाम पर तकरीबन 45 लाख रुपये खर्च किये गये हैं. इसके बाद भी वार्ड का हाल दयनीय है.

यहां की मुख्य समस्या जल जमाव, जजर्र सड़क, पेयजल संकट, बिजली समस्या व गंदगी है. वार्ड क्षेत्र के माझीडीह का मुख्य पथ जजर्र अवस्था में है. वहीं क्षेत्र में नाली के अभाव में घरों व चापकल का पानी रास्ते पर बहता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इन पांच वर्षो में नगर परिषद कार्यालय द्वारा नाली निर्माण कर जल जमाव समस्या को दूर करने का प्रयास नहीं किया गया है. सफाई कर्मी भी यहां कभी नहीं आते. क्षेत्र में लगे बिजली के तारों से घरों में बिजली यदा-कदा पहुंचती है, लेकिन जान का खतरा हमेशा बना रहता है. दूसरी ओर इस वार्ड क्षेत्र में 25 चापाकल में से 20 में से पानी आता है, लेकिन गरमी के मौसम में यहां भी स्थिति दयनीय हो जाती है.

मालूम हो कि चास नगर परिषद द्वारा वार्ड क्षेत्र में राजीव गांधी आवास योजना के तहत 81 लाभुकों का निर्माण करवाया जाना है, लेकिन परिषद की उदासीनता के कारण राजीव गांधी आवास योजना सपना मालूम हो रहा है. इधर, पिछले 15 दिनों में आवास निर्माण कार्य शुरू तो हुआ, लेकिन अब भी सिर्फ तीन यूनिटों का ही निर्माण कार्य शुरू हो सका है. इसके कारण लाभुक और भी चिंतित हैं.

Next Article

Exit mobile version