लोगों ने बताया कि कोलकाता वेयर कंपनी ने सिटी सेंटर में वर्ष 2009 में कार्यालय खोल कर काफी संख्या में स्थानीय युवकों को एजेंट नियुक्त किया. कंपनी के अधिकारियों ने विभिन्न स्कीम के तहत स्थानीय लोगों को पांच व छह वर्ष में रुपये दस गुना करने का लालच दिया और फिर उनके रुपये लेकर कंपनी के लोग रातों-रात फरार हो गये.इधर, पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के ग्राम चितामी निवासी दिलीप कुमार महतो समेत 55 लोगों के संयुक्त शिकायतवाद के आधार पर भी एक मामला दर्ज किया गया है.
यहां लोगों ने बताया कि 55 लोगों से कंपनी ने एक करोड़ आठ लाख 33 हजार 481 रुपये की ठगी की है. तीसरा मामला सेक्टर नौ डी, स्ट्रीट संख्या 19, आवास संख्या 211 निवासी विकास कुमार समेत 50 लोगों के संयुक्त शिकायतवाद के आधार पर दर्ज किया गया है. उक्त सभी 50 लोगों से कोलकाता वेयर ने 51 लाख 36 हजार 600 रुपये की ठगी की है. गौरतलब है कि कोलकाता वेयर चिट फंड कंपनी के लोग 2013 में 139 लोगों के दो करोड़ 78 लाख रुपये लेकर चंपत हो गये थे.