बीटेक छात्र का शव जैनामोड़ पहुंचा
दिल्ली में रहकर कर रहा था पढ़ाई जैनामोड़ : जरीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत शिक्षक कॉलोनी निवासी सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक रामदीप प्रसाद विश्वकर्मा के 20 वर्षीय पोता अमित कुमार का शव शुक्रवार को दिल्ली से जैनामोड़ आया. गौरतलब है कि मंगलवार को रात अमित की मौत अस्थमा के अटैक से हो गयी थी. वह दिल्ली के लक्ष्मीनगर […]
दिल्ली में रहकर कर रहा था पढ़ाई
जैनामोड़ : जरीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत शिक्षक कॉलोनी निवासी सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक रामदीप प्रसाद विश्वकर्मा के 20 वर्षीय पोता अमित कुमार का शव शुक्रवार को दिल्ली से जैनामोड़ आया. गौरतलब है कि मंगलवार को रात अमित की मौत अस्थमा के अटैक से हो गयी थी.
वह दिल्ली के लक्ष्मीनगर के एक फ्लैट में अपने दोस्तों के साथ रहता था और बीटेक की पढ़ाई कर रहा था. उसके दोस्तों ने दूरभाष पर उसके मौत की जानकारी परिजनों को दी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. इसके बाद परिजन उसके शव को लेकर शुक्रवार को जैनामोड़ पहुंचे.