15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेडिकल व इंजीनियरिंग के अलावा भी है कॅरियर

बोकारो. मेडिकल व इंजीनियरिंग के अलावा भी कॅरियर है. कई छात्र इंजीनियरिंग के बाद भी प्रबंधन व आइटी सेक्टर से जुड़े कोर्स करते हैं. इससे कैरियर और मजबूत हो. यह बात सीएमसीइ कॉलेज के निदेशक सह प्राचार्य केएसएस राकेश ने कही. वह शनिवार को चीरा चास स्थित सीएमसीइ कॉलेज में प्रबंधन व कंप्यूटर में कॅरियर […]

बोकारो. मेडिकल व इंजीनियरिंग के अलावा भी कॅरियर है. कई छात्र इंजीनियरिंग के बाद भी प्रबंधन व आइटी सेक्टर से जुड़े कोर्स करते हैं. इससे कैरियर और मजबूत हो.

यह बात सीएमसीइ कॉलेज के निदेशक सह प्राचार्य केएसएस राकेश ने कही. वह शनिवार को चीरा चास स्थित सीएमसीइ कॉलेज में प्रबंधन व कंप्यूटर में कॅरियर विषय पर आयोजित सेमिनार को संबोधित कर रहे थे. इसमें शहर के इंटर पास छात्रों को कैरियर चुनाव के बारे में बताया गया.

हुनर से रोजगार : श्री राकेश ने कहा : मैनेजमेंट व आइटी सेक्टर में अपार संभावनाएं है. भारत का आइटी सेक्टर विश्व मे सबसे ऊपर है. फिर भी छात्र इसे नजरअंदाज करते हैं. स्कील डेवलपमेंट के जरिये सरकार युवाओं को हुनर मंद बनाने का प्रयास कर रहा है. इससे रोजगार बढ़ेगा. हुनर से रोजगार पाने के लिए आइटी व प्रबंधन क्षेत्र का अच्छा विकल्प है. सेमिनार में छात्रों के सवाल का जवाब दिया गया. कॉलेज की सह निदेशिका अनुभा श्रीवास्तव, एकेडमिक हेड शिल्पी पराशर, एडमिशन को-ऑर्डिनेटर रिया बनर्जी, सावन कुमार, उषा समेत कई छात्र- छात्रएं मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें