दुष्कर्म के आरोपी ने किया आत्मसमर्पण

कसमार. कसमार थाना क्षेत्र के तेलमुंगा गांव में 21 अप्रैल को 15 वर्षीय आदिवासी किशोरी के साथ दुष्कर्म के आरोपी प्रवीण गोसाईं ने शनिवार को तेनुघाट न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. गौरतलब है कि घटना के पांच दिनों के बाद भी पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पायी थी. इसके विरोध में 25 अप्रैल को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2015 8:09 AM
कसमार. कसमार थाना क्षेत्र के तेलमुंगा गांव में 21 अप्रैल को 15 वर्षीय आदिवासी किशोरी के साथ दुष्कर्म के आरोपी प्रवीण गोसाईं ने शनिवार को तेनुघाट न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. गौरतलब है कि घटना के पांच दिनों के बाद भी पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पायी थी. इसके विरोध में 25 अप्रैल को महिलाओं ने कसमार थाने का घेराव किया था.

इधर पहल फाउंडेशन कसमार के सदस्यों व अन्य जनप्रतिनिधियों ने पीड़िता के घर पहुंचकर परिवार वालों को न्याय दिलाने व आरोपी को कड़ी सजा दिलाने में मदद करने का आश्वासन दिया. मौके जिप सदस्य गीता नायक, भाजपा नेता लक्ष्मण कुमार नायक, विकास गोस्वामी, सदस्य जनार्दन प्रजापति, वार्ड सदस्य रीना देवी, धनलाल कपरदार, प्रह्वाद जायसवाल, सूरज जायसवाल, विनीत जायसवाल, ऊषा देवी, रेखा देव्या आदि मौजूद थे.