profilePicture

किरायेदार व दुकान मालिक की झड़प में पांच जेल गये

बोकारो: सेक्टर चार पुलिस ने समरजीत मार्केट निवासी किरायेदार व मकान मालिक के बीच हुए खूनी संघर्ष की घटना में पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने राजा ऑयल मिल के मालिक राज कुमार जायसवाल द्वारा दर्ज मामले के अभियुक्त सेक्टर 12 पुलिस लाइन निवासी छोटू रजक, सेक्टर तीन ई, आवास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2013 9:09 AM

बोकारो: सेक्टर चार पुलिस ने समरजीत मार्केट निवासी किरायेदार व मकान मालिक के बीच हुए खूनी संघर्ष की घटना में पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने राजा ऑयल मिल के मालिक राज कुमार जायसवाल द्वारा दर्ज मामले के अभियुक्त सेक्टर 12 पुलिस लाइन निवासी छोटू रजक, सेक्टर तीन ई, आवास संख्या 716 निवासी टुनटुन सिंह व समरजीत मार्केट के प्लॉट संख्या एस-01 निवासी भोला कुमार को जेल भेज दिया है.

समरजीत गैस एजेंसी के मालिक रंजीत सिंह के पुत्र विश्वजीत सिंह द्वारा दर्ज कराये गये मामले के अभियुक्त समरजीत मार्केट प्लॉट संख्या 24 निवासी राजेश कुमार व सेक्टर नौ कोयला डिपो निवासी संतोष कुमार चौधरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

दोनों मामले में अभियुक्तों पर जानलेवा हमला करने, घर में घुस कर महिलाओं से छेड़खानी करने, रुपया व चैन छिनतई करने व समान क्षतिग्रस्त करने का आरोप लगाया गया है.

Next Article

Exit mobile version