स्वांग गांधीग्राम के 41 परिवारों को मिला नया घर

स्वांग गांधीग्राम के 41 परिवारों को मिला नया घर

By Prabhat Khabar News Desk | August 16, 2024 11:25 PM

गोमिया. स्वांग उत्तरी पंचायत अंतर्गत गांधी ग्राम के 41 परिवारों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सियारी पंचायत के ओचो नाला के समीप प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाये गये गये आवासों में गृह प्रवेश कराया गया. विधायक डाॅ लंबोदर महतो ने फीता काट कर नये आवासों का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि गांधी ग्राम के अन्य 64 परिवारों के लिए भी सरकारी आवास बनाये जायेंगे. इन आवासों में पानी, बिजली सहित अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध करायी गयी हैं. यहां रहने वाले परिवाराें के बच्चों के लिए मिनी आंगनबाड़ी केंद्र भी बनाया जायेगा. लोगों को रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण देकर रोजगार से जोड़ा जायेगा. इसके पूर्व परिसर में स्थापित की गयी गांधी जी की प्रतिमा का भी अनावरण किया गया. मौके पर प्रमुख प्रमिला चौड़े, जिला परियोजना पदाधिकारी माणिकचंद प्रजापति, बीडीओ महादेव कुमार महतो, सीओ प्रदीप कुमार महतो, उप प्रमुख अनिल कुमार महतो, पूर्व प्रमुख गुलाबचंद हांसदा, मुखिया बिनोद विश्वकर्मा, मुखिया रामवृक्ष मुर्मू, आदिवासी नेता दरबारी मांझी, पंचायत सचिव सुनील कुमार, रोजगार सेवक विनय गुरु आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version