profilePicture

डॉ रूबी लकड़ा को नहीं मिला सीएस का प्रभार

बोकारो. बोकारो की नयी सिविल सजर्न डॉ रूबी लकड़ा को सोमवार को भी निवर्तमान सिविल सजर्न डॉ एसबीपी सिंह ने प्रभार नहीं दिया. प्रभार लेने के लिए डॉ लकड़ा सोमवार को सुबह 11 बजे से तीन बजे तक कार्यालय में बैठी रही. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री के निजी सचिव से भी कई बार बात करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2015 8:45 AM
बोकारो. बोकारो की नयी सिविल सजर्न डॉ रूबी लकड़ा को सोमवार को भी निवर्तमान सिविल सजर्न डॉ एसबीपी सिंह ने प्रभार नहीं दिया. प्रभार लेने के लिए डॉ लकड़ा सोमवार को सुबह 11 बजे से तीन बजे तक कार्यालय में बैठी रही. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री के निजी सचिव से भी कई बार बात करने की कोशिश की, पर वहां से भी कोई स्पष्ट निर्देश नहीं मिल सका. इसके बाद डॉ लकड़ा स्वास्थ्य सचिव के विद्यासागर से मिलने की बात कह कर शाम में हजारीबाग लौट गयीं.
29 अप्रैल के बाद मामला क्लियर होगा : डॉ एसबीपी सिंह
जानकारी के अनुसार सोमवार को हजारीबाग से सुबह 11 बजे डॉ लकड़ा सिविल सजर्न कार्यालय बोकारो पहुंची. कार्यालय का जायजा लिया. एक कार्यक्रम पदाधिकारी के कमरे में बैठी भी. इसके बाद सिविल सजर्न कक्ष में वर्तमान सिविल सजर्न डॉ एसबीपी सिंह से मिलने गयी. कहा : ज्वाइन करने आयी हूं. प्रभार दिया जाये.

इस पर डॉ सिंह ने डॉ लकड़ा से कहा : प्रभार कैसे दे सकता हूं? न्यायालय ने मेरे मामले पर स्थगन आदेश दे रखा है. 29 अप्रैल को सुनवाई होगी. इसके बाद ही कुछ क्लियर हो पायेगा. डॉ लकड़ा को उन्होंने न्यायालय से जुड़े कागजात भी उपलब्ध करा दिये. इस पर डॉ लकड़ा ने कहा कि वे स्वास्थ्य सचिव से मुलाकात करेंगी. इसके बाद आगे कदम उठायेंगी.

Next Article

Exit mobile version