पार्थो केंद्रीय सचिव नहीं, प्रदेश प्रभारी हैं : साधु
बोकारो: पार्थो मजुमदार केंद्रीय सचिव नहीं, एमएमएस के झारखंड प्रभारी हैं. सभी यूनियनों को मजदूरों के बारे में सोचने की जरूरत है. यह कहना है अखिल झारखंड श्रमिक संघ के महासचिव साधु शरण गोप का. मंगलवार को आजसू कार्यालय सेक्टर नौ में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए महासचिव साधु शरण गोप ने कहा कि […]
बोकारो: पार्थो मजुमदार केंद्रीय सचिव नहीं, एमएमएस के झारखंड प्रभारी हैं. सभी यूनियनों को मजदूरों के बारे में सोचने की जरूरत है. यह कहना है अखिल झारखंड श्रमिक संघ के महासचिव साधु शरण गोप का. मंगलवार को आजसू कार्यालय सेक्टर नौ में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए महासचिव साधु शरण गोप ने कहा कि यूनियन नेता के लिए अगंभीर बयानबाजी शोभनीय नहीं है.
मजदूर नेताओं को सबसे पहले मजदूरों के बारे मे सोचने की जरूरत है. इसके बाद ओर दूसरे कार्य. कहा : बोकारो में अखिल झारखंड श्रमिक संघ एक मात्र यूनियन है जो एचएमएस से मान्यता प्राप्त है. कोई भी यूनियन नेता जो पार्थो मजुमदार को एमएचएस के सदस्य नहीं मानते है तो गलत है.
ऐसे बयान से हिंद मजदूर सभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य सह क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ के महामंत्री राजेंद्र सिंह को एचएमएस की केंद्रीय कमेटी की ओर से कार्रवाई की जायेगी और श्री सिंह की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सदस्यता भी खत्म हो सकती है. मौके पर केंद्रीय उपाध्यक्ष जमाल अंसारी,कार्यालय प्रभारी प्रदीप सिंह, मनोज सिंह, सुरेश कुमार, सागर रजवार, काला चांद, ध्रुव प्रसाद आदि उपस्थित थे.