बोकारो इस्पात संयंत्र में चोरी करते तीन पकड़ाये, जेल
बोकारो: बोकारो इस्पात संयंत्र के सीआरएम स्थित मिल में चोरी करते हुए तीन लोगों को रंगे हाथ सीआइएसएफ के जवान ने पकड़ा. पकड़ाये लोगों में माराफारी के आजाद नगर, झोपड़ी कॉलोनी निवासी निमय शर्मा, संतोष सेलर व जोशी कॉलोनी निवासी अजय कुमार शामिल हैं. इनके पास से संयंत्र से चोरी किया गया 50 किलो कॉपर […]
बोकारो: बोकारो इस्पात संयंत्र के सीआरएम स्थित मिल में चोरी करते हुए तीन लोगों को रंगे हाथ सीआइएसएफ के जवान ने पकड़ा. पकड़ाये लोगों में माराफारी के आजाद नगर, झोपड़ी कॉलोनी निवासी निमय शर्मा, संतोष सेलर व जोशी कॉलोनी निवासी अजय कुमार शामिल हैं.
इनके पास से संयंत्र से चोरी किया गया 50 किलो कॉपर कंडक्टर बरामद किया गया है. बरामद समान की कीमत 20 हजार रुपये बतायी गयी है.
सीआइएसएफ के जवान सुजू उरांव ने इस संबंध में स्थानीय बीएस सिटी थाना में मामला दर्ज कराया है. मामले में उक्त तीनों के अलावे लकड़ाखंदा के गेमन कॉलोनी निवासी सत्येंद्र चौधरी को भी आरोपित बनाया गया है. पकड़ाये आरोपितों को बीएस सिटी थाना के हवाले कर दिया गया. पुलिस ने मामला दर्ज आरोपितों को जेल भेज दिया है. आरोपितों ने बताया कि चोरी का समान गेमन कॉलोनी के सत्येंद्र चौधरी को बेचते थे.