चास में वज्रपात से युवती की मौत

चास. चास थाना क्षेत्र के राम नगर कॉलोनी में मंगलवार को वज्रपात की चपेट में आने से 19 वर्षीया किरण कुमारी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना दोपहर साढ़े तीन बजे की है. इस संबंध में बताया जाता है कि दोपहर के बाद मौसम काफी खराब था. बिजली चमक रही थी. इसी समय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2015 8:51 AM
चास. चास थाना क्षेत्र के राम नगर कॉलोनी में मंगलवार को वज्रपात की चपेट में आने से 19 वर्षीया किरण कुमारी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना दोपहर साढ़े तीन बजे की है.

इस संबंध में बताया जाता है कि दोपहर के बाद मौसम काफी खराब था. बिजली चमक रही थी. इसी समय दिलीप राम की पुत्री किरण कुमारी छत पर खड़ी होकर मोबाइल फोन पर बात कर रही थी. इसी दौरान वज्रपात हुई, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.

शरीर का एक तरफ का हिस्सा पूरी तरह से जल गया है. मृतका के पिता जमशेदपुर में मजदूरी करते हैं. घटना की सूचना पाकर बोकारो विधायक बिरंची नारायण, मेयर पद प्रत्याशी मनोज राय घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. आश्रितों को हर संभव मदद का भी आश्वासन दिया. विधायक ने कहा कि मृतका के आश्रितों को आपदा प्रबंधन से डेढ़ लाख रुपये का मुआवजा जल्द दिलाया जायेगा. इस संबंध में चास एसडीएम श्याम नारायण राम को जरूरी कार्रवाई को कहा गया है.

Next Article

Exit mobile version