पेस में जेइइ मेंस के बोकारो के टॉपरों का सम्मान
बोकारो: पेस आइआइटी मेडिकल बोकारो शाखा के छात्रों के गौरवमय प्रदर्शन के लिए पेस बोकारो शाखा के निदेशक डीएस राजपूत ने सभी सफल छात्रों को बुधवार को सेक्टर चार कार्यालय में सम्मानित किया. आगामी एडवांस परीक्षा की जानकारी छात्रों के साथ साझा की गयी. पेस आइआइटी मेडिकल के बोकारो शाखा में जेइइ मेंस परीक्षा समाप्त […]
बोकारो: पेस आइआइटी मेडिकल बोकारो शाखा के छात्रों के गौरवमय प्रदर्शन के लिए पेस बोकारो शाखा के निदेशक डीएस राजपूत ने सभी सफल छात्रों को बुधवार को सेक्टर चार कार्यालय में सम्मानित किया. आगामी एडवांस परीक्षा की जानकारी छात्रों के साथ साझा की गयी.
पेस आइआइटी मेडिकल के बोकारो शाखा में जेइइ मेंस परीक्षा समाप्त होने के साथ ही जेइइ एडवांस की तैयारी शुरू कर दी गयी है. छात्रों को कुशल मार्गदर्शन भी मिल रहा है.
बोकारो के जिला टॉपर चितवन को पेस आइआइटी मेडिकल के एमडी प्रवीण त्यागी ने भी बधाई दी. जेइइ एडवांस परीक्षा के लिए शुभकामनाएं दी. पेस बोकारो शाखा के सभी सफल छात्रों में 272 अंक हासिल कर चितवन सहारिया बोकारो टॉपर बनने में सफल रहा, वहीं अनुप्रिय 270 अंक के साथ द्वितीय हर्षवद्र्घन चतुर्थ, साहिल वर्मा पांचवां स्थान हासिल करने में कामयाब रहे.