नियोजन पर वार्ता बेनतीजा

बोकारो: नियोजन को लेकर बुधवार को बोकारो परिसदन में हुई त्रिपक्षीय वार्ता नियोजनियता व नियोजन के बीच फंस गयी. विस्थापित नेता सीधे बीएसएल में नियोजन की डिमांड पर अड़े रहे. बीएसएल प्रबंधन सीधे नियोजन देने पर असमर्थता प्रकट करते हुए दक्षता प्रशिक्षण की बात कही. कोई ठोस परिणाम नहीं निकला. अध्यक्षता एसडीओ-चास श्याम नारायण राम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2015 8:28 AM
बोकारो: नियोजन को लेकर बुधवार को बोकारो परिसदन में हुई त्रिपक्षीय वार्ता नियोजनियता व नियोजन के बीच फंस गयी. विस्थापित नेता सीधे बीएसएल में नियोजन की डिमांड पर अड़े रहे. बीएसएल प्रबंधन सीधे नियोजन देने पर असमर्थता प्रकट करते हुए दक्षता प्रशिक्षण की बात कही. कोई ठोस परिणाम नहीं निकला.

अध्यक्षता एसडीओ-चास श्याम नारायण राम ने की. बैठक शुरू होते ही विस्थापित नेताओं ने बीएसएल में नियोजन की डिमांड रखी. कहा : प्रबंधन विस्थापितों को चतुर्थ वर्गीय पद पर नियोजन दे. बहुत दिनों से बहाली बंद है. उधर, प्रबंधन का कहना था कि बीएसएल में नौकरी नहीं दे सकते. आइटीआइ, व्यावसायिक व दक्षता प्रशिक्षण प्रबंधन की ओर से चलाया जा रहा है, इससे रोजगार के कई अवसर खुलते हैं.

04 मई से गेट जाम की चेतावनी : एसडीओ ने कहा : बीएसएल ने कुछ दिनों का समय लिया है. उधर, विस्थापित नेताओं ने कहा : अगर तीन मई तक सकारात्मक पहल नहीं हुई, तो चार मई को बीएसएल के सभी गेट को जाम किया जायेगा. उधर, प्रबंधन का कहना था कि हम नियोजनियता की बात कर रहे हैं. इससे आत्मनिर्भर व स्वरोजगार के मार्ग खुलेंगे.
वार्ता में ये थे शामिल
वार्ता में सिटी डीएसपी सहदेव साव, मुख्यालय डीएसपी रजत मनी बाखला, बीएसएल से इडी शितांशु प्रसाद, जीएम बीके ठाकुर, बीके सिंह व विस्थापित संयुक्त परिवार से गुलाबचंद्र, सहदेव साव, दिनेश झा, राम लखन महतो, दीपक गुप्ता सहित 24 घटक संगठन के नेता उपस्थित थे. वार्ता के दौरान बोकारो परिसदन के बाहर विस्थापितों की भीड़ जमा थी.

Next Article

Exit mobile version