भ्रष्ट अफसरों की नहीं चलने देंगे : ददई
बोकारो: श्रम नियोजन, पंचायती राज और ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री ददई दुबे ने कहा कि राज्य में अब भ्रष्ट अधिकारियों की खैर नहीं. उन्हें किसी कीमत पर नहीं बख्शा जायेगा. सिर्फ काम ही नहीं बल्कि ईमानदारी से काम नहीं करने वालों को मैं नहीं छोड़ने वाला. मंत्री बनने के बाद बोकारो के अपने पहले […]
बोकारो: श्रम नियोजन, पंचायती राज और ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री ददई दुबे ने कहा कि राज्य में अब भ्रष्ट अधिकारियों की खैर नहीं. उन्हें किसी कीमत पर नहीं बख्शा जायेगा. सिर्फ काम ही नहीं बल्कि ईमानदारी से काम नहीं करने वालों को मैं नहीं छोड़ने वाला. मंत्री बनने के बाद बोकारो के अपने पहले दौरे पर आये श्री दुबे बुधवार को पत्रकारों से सर्किट हाउस में बात कर रहे थे. कहा कि जो काम तेरह साल में नहीं हो पाया वह और उनकी सरकार 13 महीने में पूरा करेगी. पहले की सरकारों ने झारखंड को आगे लाने के बजाय और 25 साल पीछे भेज दिया है.
खनिज जहां, प्लांट वहीं : झारखंड के खनिज भंडारों के दोहन पर पूरी तरह से लगाम लगाया जायेगा. ऐसा कोई करार किसी के साथ नहीं किया जायेगा, जिसमें खनिज राज्य से बाहर ले जाने की बात होगी. खनिज जहां का है, अब प्लांट भी वहीं लगेगा. उसमें काम करने वाले वहीं के विस्थापित होंगे. इससे राज्य को राजस्व तो मिलेगी ही साथ ही झारखंड से बेरोजगारी की समस्या खत्म हो जायेगी. झारखंड बनने से लेकर अब तक विस्थापितों का भला किसी कंपनी ने नहीं सोचा है. पर अब ऐसा नहीं होगा. यह मानना गलत है कि मंत्री बनने के बाद विस्थापितों की लड़ाई नहीं लड़ूंगा. मेरी लड़ाई और तेज होने वाली है.
अधिकारियों के साथ की बैठक : बोकारो दौरे के दौरान श्री दुबे जिला के अधिकारियों के साथ बैठक की. डीडीसी सहित कई अधिकारी मोटी-मोटी फाइल लेकर एक-एक कर मंत्री जी से मिले. फाइल देखने के बाद श्री दुबे ने कई तरह के निर्देश अधिकारियों को दिया.
चला स्वागत का दौर :रांची से आने के क्रम में जैसे ही श्री दुबे बोकारो दाखिल हुए उनका स्वागत का दौर शुरू हो गया जो देर रात तक चलता रहा. पेटरवार, कसमार, जैनामोड़, बालीडीह, सिवनडीह, उकरीद, नया मोड़, गरगा पुल, चेक पोस्ट, दुदीबाग हर जगह मंत्री के स्वागत में कार्यकर्ताओं ने खूब जोश दिखाया. शाम छह बजे से ही करीब 200 कार्यकर्ता उनका सर्किट हाउस में इंतजार करते रहे. कार्यकर्ताओं के साथ श्री दुबे का कार्यक्रम देर रात तक चला.
पंचायत प्रतिनिधियों ने मंत्री को सौंपा ज्ञापन : गोमिया. गोमिया प्रखंड पंचायत समिति संघ के अध्यक्ष झबलू तिवारी के नेतृत्व में पंचायत प्रतिनिधियों ने मंत्री चंद्रशेखर दुबे को पेटरवार में बुधवार को एक ज्ञापन सौंपा. इसमें पंचायत प्रतिनिधियों को जल्द सभी अधिकार देने, ललपनिया टीटीपीएस के ठेका मजदूरों को समान काम के एवज में समान वेतन देने की मांग की गयी. इससे पूर्व पेटरवार में पंचायत प्रतिनिधियों ने मंत्री का स्वागत किया. मौके पर गोमिया के उपप्रमुख गिरिधारी महतो, पंसस कुलदीप प्रजापति, अजय कुमार रजक, सुदर्शन राम, गोपाल यादव, मनोवर आलम, एजेएसएस ललपनिया के अध्यक्ष संतोष साव, सचिव भीम साव, जीएस तिवारी, संतोष प्रसाद, तुलु सिंह, टुनटुन, मनोज आदि शामिल थे.