दुर्घटनाओं में एक की मौत, एक जख्मी

जैनामोड़: जरीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय उच्च पथ 320 पर दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में एक की मोटरसाइकिल चालक मौत हो गयी व एक घायल हो गया़ पटाखों के दर्जनों पैकेट से लदा से एक वाहन पलट गया. बाराडीह मोड़ के सामने रांची से बोकारो की ओर तेज रफ्तार से आ रहा एक्सलीव ऑडी वाहन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2013 9:10 AM

जैनामोड़: जरीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय उच्च पथ 320 पर दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में एक की मोटरसाइकिल चालक मौत हो गयी व एक घायल हो गया़ पटाखों के दर्जनों पैकेट से लदा से एक वाहन पलट गया. बाराडीह मोड़ के सामने रांची से बोकारो की ओर तेज रफ्तार से आ रहा एक्सलीव ऑडी वाहन (ओडी 14/6023) ने उसी दिशा से आ रही बाइक को अपनी चपेट में ले लिया.

इससे बाइक चालक विधरीगोड़ा निवासी सोबरन मांझी पिता स्व हरिदास मांझी व बाराडीह के बलुवाडीह निवासी सोहराय मांझी पिता स्व चुन्नू मांझी गंभीर रूप से घायल हो गये. बाइक चालक सोबरन को गंभीर चोट आने के कारण बीजीएच भेजा गया़ यहां इलाज के उनकी मौत हो गयी. अन्य मोटरसाइकिल सवार सोहराय मांझी को दूसरे अस्पताल में भरती कराया गया. घटना के बाद भाग रहे वाहन को जरीडीह मुखिया संघ अध्यक्ष हीरालाल मांझी व उपप्रमुख सुनील कुमार ने पीछा कर पकड़ लिया.

वाहन का चालक बिहार के अलघना थाना के फेजलगंज निवासी इस्लाम खान है. उसपर अन्य चार लोग भी सवार थे. उन्हें जरीडीह पुलिस के हवाले कर दिया गया. दूसरी दुर्घटना बाराडीह के कल्याणपुर के सामने बुधवार अहले सुबह हुई. रांची से धनबाद जा रहा 407 वाहन जेएच 01बीए/0995 अंसतुलित होकर पलट गया. चालक चतरा निवासी पंकज कुमार व उपचालक देवेंद्र सिंह बाल-बाल बच गये. वाहन पर पटाखा लोड था.

Next Article

Exit mobile version